यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन की सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील गुप्ता ने समर कैंप में बच्चों के साथ बांटे अपने अनुभव
कानपुर। जय नारायण विद्या मंदिर (जेएनवीएम) विकास नगर में 1 मई से चल रहे निशुल्क बैडमिंटन समर कैंप में 25 मई को उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन व उप्र टीम के मैनेजर रह चुके पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी सुशील गुप्ता ने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव शेयर किए। इस दौरान उन्होंने उच्च स्तरीय खेल कौशल ड्रॉप, नेट ड्रिबल, टैपिंग स्टोक्स आदि खेल की बारीकियां, स्किल्स और रूल्स आदि बताकर बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। कैंप में 50 से अधिक 7-15 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं हिस्सा ले रहे हैं, जो विभिन्न विद्यालयों से आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी व कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव व विद्यालय के खेल विभाग अध्यक्ष आशुतोष सत्यम झा एवं गणेशन ग्रुप के सीएस राघव अग्रवाल जी उपस्थित रहे। गणेशन ग्रुप कि ओर से आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान खिलाड़ियों को यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में बैडमिंटन प्रशिक्षक अनुज गौतम, यश तिवारी, देविशा यादव,आंचल शर्मा आशीष कुमार,सोहित कुमार, बास्केटबॉल प्रशिक्षक आयुष पटेल, स्विमिंग प्रशिक्षक अमित त्रिपाठी, कबड्डी प्रशिक्षक हरिओम शुक्ला उपस्थित रहे।
तस्वीरों में देखें कैंप की एक झलक…
Super 💯
Awesome faculty & facilities in jnvm campus
Nice 👍
Very good scheme
Very good scheme
Super 💯