कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के सुपरलीग चरण के अंतर्गत मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में प्रिंस क्लब ने एफयूसी क्लब को 5 विकेट से पराजित किया तो यूनिक क्लब और नेशनल क्लब के बीच मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका।
पंकज के आलराउंड प्रदर्शन ने दिलाई जीत
राम लखन भट्ट मैदान पर खेले गए मुकाबले में एफयूसी क्लब की टीम प्रिंस के गेंदबाजों के सामने 23.1 ओवर में 93 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 38 रन वैभव ने बनाए। वहीं प्रिंस की ओर से पंकज अग्रवाल और अमित शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि सचिन ने दो विकेट लिए। इसके जवाब में करण (36) और पंकज (नाबाद 19) की पारियों के दम पर प्रिंस क्लब ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुनील और सद्दाम ने 2-2 विकेट लिए।
बारिश में धुला यूनिक और नेशनल का मुकाबला
कानपुर साउथ क्लब में खेले गए दूसरे मुकाबले में यूनिक क्लब ने साहिल मौर्य (48), सौरभ जायसवाल (28) और मो. आसिफ अम्मार (23) की बल्लेबाजी के दम पर 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए। मो. मुश्ताक ने 4, अमन तिवारी ने 3 और कुमार विनायक सिंह ने 2 विकेट झटके। इसके जवाब में नेशनल क्लब ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन बनाए थे कि बारिश आ गई और इसके बाद मैदान गीला होने के कारण मैत का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका।