कानपुर 22 नवम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत खेले गए मैचों में फ्रेन्डस स्पोर्टिंग, अमर एवं एमयूसी ने जीत हासिल की। फ्रेन्डस स्पेंटिंग ने किंग्स क्लब को 103 रनों से, अमर क्लब ने श्री बाबे लालू को 4 विकेट से और एमयूसी ने पैरामाउंट को 7 विकेट से शिकस्त दी।
कानपुर साउथ-बी मैदान में फ्रेन्डस स्पोटिंग की टीम ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 239 रन बनाए। अक्षत पाण्डे ने 43, मो आमिर ने 34, वैभव मेहरोत्रा ने 29 एवं शैलेन्द्र कुमार ने 86 रन नाबाद बनाए। आयुष सक्सेना ने 21 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में किंग्स क्लब की टीम 31.3 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। सूरज वर्मा ने 42, आदित्य वर्मा ने 28 एवं पवन प्रतिष्ठ ने 20 रन का योगदान दिया। अभिषेक शर्मा ने 20 पर 4, अनन्त वाजपेयी ने 19 पर 2 एवं राहुल कुमार वर्मा ने 28 रन पर 2 विकेट लिए।
एनटी एकेडमी, श्यामनगर में खेले गए मैच में श्री बाबे लालू ने 20 ओवर में 107 रन पर बनाए। अंकित दुग्गल ने 27 एवं समयक त्रिवेदी ने 21 रन का योगदान दिया। अक्षय गुप्ता ने 8 पर 4 एवं मयंक शर्मा ने 22 रन पर 3 विकेट झटके। अमर क्लब ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन बनाए। सुमित श्रीवास्तव ने 28 रन बनाए। समयक त्रिवेदी ने 10 पर 2 एवं अंकित दुग्गल ने 21 रन पर 2 विकेट हासिल किए।
एवरेस्ट मैदान, जाजमउ में खेले गए मुकाबले में पैरामाउण्ट क्लब ने 36.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाए। आकिब असलम ने 43 एवं अहमद गजाली ने 43 रन बनाए, जबकि तनवीर उल्लाह ने 31 पर 3 एवं आयुष शुक्ला ने 24 रन पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में एमयूसी ने 25.2 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। राहुल सिंह ने 28, रितविक सिंह ने 83 नाबाद एवं चित्रांशु ने 24 रन नाबाद बनाए। आतिफ असलम ने 19 रन पर 1 विकेट लिया।
राहुल एवं रहमान के शतक से यूनिक सेमीफाइनल में
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं यूनिक क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ‘वीएन दत्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता’ में बुधवार को कानपुर साउथ-ए पर खेले गये मैच में यूनिक क्लब ने राहुल कुमार (121), अब्दुल रहमान (103) एवं जय तिवारी (48 रन पर 4 विकेट) की बदौलत कानपुर इगलेट को 180 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।यूनिक क्लब ने पहले खेलते हुए 35 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए। प्रिन्स राज ने 61 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में कानपुर इगलेट 29 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट हो गया। सचिन रावत ने 56, प्रिन्स राज ने 31 रन नाबाद बनाए। जय तिवारी ने 48 पर 4 एवं अंकुर तिवारी ने 12 रन पर 2 विकेट लिए।