एलनहाउस पब्लिक स्कूल, खलासी लाइंस में निःशुल्क खेल शिविर का शुभारंभ

 

  • प्री-स्कूल से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया है शिविर

Kanpur 24 March: एलनहाउस पब्लिक स्कूल, खलासी लाइंस में आज से तीन दिवसीय निःशुल्क खेल शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। यह शिविर प्री-स्कूल से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया है और 24, 25 व 26 मार्च 2025 तक चलेगा।

गुब्बारे उड़ाकर हुआ शिविर का उद्घाटन

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. शबाना अरोड़ा और हेडमिस्ट्रेस सुश्री ज़हरा फ़ातिमा ने गुब्बारे छोड़कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। पहले दिन 70 विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

खेल-कूद से होगा व्यक्तित्व विकास

शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में टीम वर्क, अनुशासन और संगठन कौशल विकसित करना है। खेल-कूद के माध्यम से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

विभिन्न खेल गतिविधियाँ शामिल

इस शिविर में विद्यार्थी विभिन्न रोमांचक खेल गतिविधियों में भाग ले रहे हैं, जिनमें –

✔ स्केटिंग

✔ तीरंदाजी

✔ ताइक्वांडो

✔ शतरंज

✔ योग

✔ एडवेंचर स्पोर्ट्स

✔ जिम्नास्टिक्स

इन खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने कौशल को निखारने के साथ-साथ आत्मविश्वास और समन्वय की भावना को भी मजबूत किया।

विद्यार्थियों को मिला प्रेरणादायक संदेश

विद्यालय की प्रधानाचार्या और हेडमिस्ट्रेस ने विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास करने और अपने कौशल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

अगले दो दिनों तक जारी रहेगा जोश और उमंग

शिविर के पहले दिन विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में भाग लिया और आनंद उठाया। विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि आगामी दिनों में भी विद्यार्थी पूरे जोश के साथ भाग लेंगे और इस अनूठे अवसर का पूरा लाभ उठाएंगे।

इस अवसर पर अर्पित तिवारी (हेड ऑफ स्पोर्ट्स), राजेंद्र कश्यप, भाविका, सौरभ पांडे सहित कई खेल प्रशिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Comment