- Humane Foundation Trust द्वारा मैत्री क्रिकेट मैच, अन्ताक्षरी व मिलन समारोह का आयोजन
कानपुर, 6 दिसंबर।
Humane Foundation Trust द्वारा आज फाउण्डेशन के सम्मानित सदस्यों के मध्य बी०सी०ए० मैदान, गंगा बैराज, कानपुर में गेट-टू-गेदर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अन्ताक्षरी तथा मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैत्री मैच में महिला एवं पुरुष पदाधिकारियों ने चौकों-छक्कों की बरसात कर शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब रन बटोरे।
मैच के उपरांत सभी सदस्यों ने चोखा-बाटी का स्वाद लिया और मिलन समारोह का आनंद उठाया। संस्था के कार्यों में अभूतपूर्व सहयोग के लिए दो पदाधिकारियों रतन राठौर एवं आदित्य पोद्दार को संस्थापिका अदिति शुक्ला ने शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में Humane Foundation Trust के विनय आनन्द (अध्यक्ष), आलोक गुप्ता (सचिव), अदिति शुक्ला (संस्थापिका), रंजीत, आशुतोष, रेनू, संदीप शुक्ला, उपेन्द्र यादव, परमजीत, राहुल, दिनेश कटियार, रतन राठौर, आदित्य पोद्दार, सीमा, अखिल त्यागी, अनीता त्यागी, विनीता, राजीव, गरिमा और जिम्मी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।