CSJM यूनिवर्सिटी के चार छात्रों ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के रेसलिंग इवेंट में बनाई जगह

 

  • सत्यव्रत यादव और जतिन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी हुए चयनित

कानपुर। CSJM विश्वविद्यालय की 8 सदस्यीय टीम ने MDU Rohtak Univesity में आयोजित North-East Zone Wrestling FS (Men) में हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय की टीम में से 04 खिलाडी़ ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी (AIU) Inter Zonal प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। प्रतियोगिता में 02 खिलाड़ी (सत्यव्रत यादव एवं जतिन) खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी चयनित हुए है। जतिन ने AIU Inter Zonal Wrestling FS (Men) में रजत पदक प्राप्त करते हुए खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023-24 में भी अपनी जगह सुनिश्चित की।

जतिन विश्वविद्यालय में संचालित BPES-1 वर्ष के छात्र है। उन्हें विश्वविद्यालय की नई स्पोर्टस पॉलिसी-2023 के अन्तर्गत स्पोर्टस कोटे से प्रवेश दिया गया था। रजत पदक प्राप्त करने पर कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने छात्र को बधाई देते हुए खेलों को बढ़ावा एवं अन्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय में स्पोर्टस पॉलिसी के तहत निःशुल्क प्रवेश हेतु आमंत्रित किया।

Leave a Comment