फुटबॉल समर कैंप 7 मई से पालिका स्टेडियम में

 

कानपुर। कानपुर स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अंतर्गत आगामी 7 मई से 30 मई तक फुटबॉल समर कैंप का आयोजन स्थानीय पालिका स्टेडियम आर्य नगर में किया जाएगा। कानपुर स्पोर्ट्स फेडरेशन (केएसएफ) के सचिव जयकिशन बजाज ने बताया कि इस कैंप में शहर के 7 वर्ष से 16 वर्ष तक के बालकों को अनुभवी इंडिया स्कूल टीम के पूर्व कोच रतनदीप पाल के निर्देशन में प्रशिक्षक एवं कोच गोविंद थापा के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कैंप पिछले 20 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है जिसमें बहुत से बच्चे लगातार रुचि लेते हैं। कोच गोविंद थापा को आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से मान्यता मिली है। गोविंद थापा इस समय लखनऊ में और केंद्रीय विद्यालय उन्नाव में एडहॉक फुटबॉल प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस कैंप में हिस्सा लेने और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आयोजन सचिव विनीत कपूर (मो. नं. 9044564353) से संपर्क किया जा सकता है।

1 thought on “फुटबॉल समर कैंप 7 मई से पालिका स्टेडियम में”

Leave a Comment