नेशनल कराटे ट्रेनिंग कैंप में कानपुर के पांच खिलाड़ियों की सहभागिता

 

 

 

  • लखनऊ के चौक स्टेडियम में देशभर के 150 चयनित खिलाड़ियों ने लिया प्रशिक्षण

 

कानपुर, 28 दिसंबर।

नेशनल कराटे ट्रेनिंग कैंप में कानपुर के पांच होनहार खिलाड़ियों ने सहभागिता कर जनपद का नाम रोशन किया। इस कैंप में सभाजीत वर्मा, मोंटी निषाद, संदीप तिवारी, आशीष सिंह एवं विनायक सिंह ने प्रतिभाग किया।

लखनऊ में हुआ आयोजन

यह राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण शिविर लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें पूरे भारत से 150 चयनित कराटे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिला। कैंप का उद्देश्य खिलाड़ियों की तकनीकी क्षमता को और सुदृढ़ बनाना रहा।

अंतरराष्ट्रीय कोच से मिला विशेष प्रशिक्षण

प्रशिक्षण शिविर में ईरान के पूर्व खिलाड़ी एवं अंतरराष्ट्रीय कोच मेहरान जी द्वारा खिलाड़ियों को बेसिक टेक्निकल एवं एडवांस्ड टेक्निकल कराटे की बारीकियां गहन रूप से सिखाई गईं। खिलाड़ियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।

आयोजन में यूपी कराटे संघ की भूमिका

नेशनल कराटे ट्रेनिंग कैंप का आयोजन उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री जसपाल सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों और आयोजकों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कानपुर कराटे एसोसिएशन ने जताया हर्ष

कराटे एसोसिएशन ऑफ कानपुर के महासचिव सुनील कुमार शुक्ला ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होते हैं।

Leave a Comment