- कानपुर के खेल इतिहास के लिए गौरवपूर्ण क्षण
कानपुर, 30 नवम्बर।
शहर के 5 अनुभवी बैडमिंटन अधिकारियों को लखनऊ में आयोजित सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 (25 से 30 नवम्बर) में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
कानपुर से चयनित अधिकारी व उनकी भूमिकाएँ
महीप सक्सेना — मिक्स ज़ोन
रवि दीक्षित — अंपायर
मनीष सिंघल — लाइन जज
प्रिया द्विवेदी — लाइन जज
इरशाद अहमद — एरेना कंट्रोल
इन सभी ने अपने दायित्वों का उत्कृष्ट निर्वहन करते हुए कानपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
बैडमिंटन एसोसिएशन ने दी बधाई
कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों —
डॉ. ए. के. अग्रवाल (प्रेसिडेंट), मनोज पांडेय (चेयरमैन),
डी. पी. सिंह (सचिव), सौरभ श्रीवास्तव व आशुतोष सत्यम झा (एग्जेक्टिव सेक्रेटरी), केशव द्विवेदी (कोषाध्यक्ष), आशीष गौर (अतिरिक्त सचिव) ने सभी चयनित अधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और इसे कानपुर के खेल जगत की उपलब्धि बताया।