7 से 19 वर्ष तक के बच्चे स्टेट रेटिंग चेस में बिखेरेंगे अपनी चमक

 

 

कानपुर में पहली रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 8 अगस्त से

कानपुर। कानपुर शहर में पहली बार दो दिवसीय अंतर विद्यालय ‘राज्य स्तरीय’ रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 8 व 9 अगस्त को बिलाबांग हाई स्कूल (शांति नगर) में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन व बिलाबांग हाई स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है। यह जानकारी स्कूल की फाउंडर व सीईओ प्रीति अग्रवाल ने दी।

सचिव उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ए के रायजादा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 7 वर्ष , 9 वर्ष , 11 वर्ष , 13 वर्ष, 15 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रवेश हेतु गूगल फॉर्म भरना अनिवार्य है। सचिवं कानपुर कानपुर चेस एसोसिएशन दिलीप श्रीवास्तव ने बताया इस प्रतियोगिता की मांग कानपुर के शतरंज खिलाड़ी बहुत दिनों से कर रहे थे। उसी प्रयास के सफल होने के उपरांत कानपुर शहर के 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है कि वह अपनी रेटिंग प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रतियोगिता में कुल 47 पुरस्कार बांटे जाएंगे जिसमें प्रत्येक वर्ग के प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता एवं स्कूल चैंपियनशिप बालक व बालिका वर्ग दोनों इसके अतिरिक्त सबसे कम उम्र के बालक वह सबसे कम उम्र की बालिका को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9839001533 अथवा 9450590276 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment