- 18 से 20 अप्रैल तक जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में होगा आयोजन
- अंडर-11, 13, 15 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच होगी प्रतिस्पर्धा
Kanpur 17 April: कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित फर्स्ट कॉस्को जेएमडी कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 20 अप्रैल तक जेएमडी वर्ल्ड स्कूल, मैनावती मार्ग पर किया जाएगा।
प्रतियोगिता में अंडर-11, 13 और 15 आयु वर्ग के बालक व बालिका वर्ग के सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स इवेंट्स खेले जाएंगे।
कॉस्को प्लैटिनम प्रो फैदर शटलकॉक से होंगे सभी मुकाबले
यह चैंपियनशिप कॉस्को प्लैटिनम प्रो फैदर शटलकॉक से खेली जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय अनुभव प्राप्त होगा।
उद्घाटन समारोह 18 अप्रैल दोपहर 12 बजे
प्रतियोगिता का उद्घाटन केडीबीए चेयरमैन मनोज पांडे द्वारा 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कई खेल प्रेमी व गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
कानपुर टीम का होगा चयन, राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व
इस चैंपियनशिप के माध्यम से कानपुर डिस्ट्रिक्ट की टीम का चयन किया जाएगा, जो आगामी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। यह जानकारी कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डी. पी. सिंह ने दी।