- 20-20 प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी 8 टीमें, टीमों को दो पूल में बांटा गया
- जीटीबी वारियर्स, रमन ट्रेडर्स, मयूर मिरेकल्स, कलावती सुपर किंग्स को पूल-ए में तो पटेल प्रापर्टीज, क्रेजी रेंजर्स, वीआई मेविरिक्स एवं शिव शक्ति को पूल-बी में मिली जगह
- रंगीन ड्रेस में दिन-रात के होंगे सभी मुकाबले, फाइनल 26 जून को दूधिया रोशनी में खेला जाएगा
- प्रतियोगिता के विजेता को 51000/- एव उपविजेता को मिलेगा 31000/- रुपए का नगद पुरस्कार
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज एवं प्लेयर आफ दि सीरिज के साथ प्रत्येक मैच में अच्छा करने वाले खिलाडी को भी मिलेगा पुरस्कार
कानपुर, 15 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित प्रथम आजाद कुमार जैन ‘TSH चैलेन्जर ट्राफी’ का शुभारम्भ 17 जून, 2024 (सोमवार) से बीसीए मैदान, गंगा बैराज, कानपुर पर होने जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जीटीबी वारियर्स, रमन ट्रेडर्स, मयूर मिरेकल्स, कलावती सुपर किंग्स की टीम को पूल-ए में, जबकि पूल-बी में पटेल प्रापर्टीज, क्रेजी रेंजर्स, वीआई मेविरिक्स एवं शिव शक्ति की टीमें शामिल है। इस प्रतियोगिता के सभी मैच 20-20 ओवर के होंगें। सभी मुकाबले रंगीन ड्रेस में दिन-रात के होंगे। प्रतियोगिता का फाइनल 26 जून को दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता को 51000/- एव उपविजेता को 31000/- रुपए का नगद पुरूस्कार दिया जाएगा, जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज एवं प्लेयर आफ दि सीरिज के साथ प्रत्येक मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
ट्रॉफी का भी हुआ अनावरण
गैसेज क्लब में सम्पन्न हुई पत्रकार वार्ता के दौरान विशाल जैन (प्रमुख उद्यमी प्लास्टिक कारोबारी), पीके श्रीवास्तव, सीईओ (The Sports Hub), एवं केसीए पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, सचिव कौशल कुमार सिंह, सौरभ गुप्ता, एपी सिंह, कौशल, अमोल जैन, डा दीपक श्रीवास्तव, विकास भारती, भरत पाण्डे, ईशान खन्ना, भूपिन्दर सिंह, श्याम जी, मनीष मेहरोत्रा, पीएस नेगी एवं दिनेश कटियार उपस्थित रहे। इस अवसर पर ‘TSH चैलेन्जर ट्राफी’ का अनावरण भी किया गया।