सिद्धांत और विराट की बल्लेबाजी से रचित फाइनेंस 10 विकेट से जीता

 

  • एलन हाउस के खिलाफ रचित फाइनेंस के सिद्धांत शुक्ला ने बनाए 65 और विराट ने 52 रन
  • लीग के एक अन्य मैच में आनंदेश्वर पालीपैक ने बालमोल को 4 विकेट से हराया

कानपुर, 17 मई। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 12वीं जेएनटी अंडर 12 फॉर सिग्मा ग्रीपलाक ट्रॉफी के अंतर्गत शुक्रवार को कानपुर साउथ बी मैदान पर रचित फाइनेंस ने एलन हाउस को 10 विकेट से हराकर पूर्ण अंक प्राप्त किए। एलन हाउस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.4 ओवर में 143 रन बनाए। उसके लिए मो. सयान के 6 चौकों की मदद 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रचित फाइनेंस की तरफ से यथार्थ गुप्ता ने 17 रन देकर 3 विकेट व शाश्वत अवस्थी, रुद्रा सिंह और कुंवर तिवारी ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में रचित फाइनेंस ने बिना कोई विकेट गंवाए 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सिद्धांत शुक्ला ने 55 गेदों में 8 चौकों की मदद से 65 रन व विराट श्रीवास्तव ने 62 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। सिद्धांत शुक्ला को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

एक अन्य मैच में कानपुर साउथ ए मैदान पर आनंदेश्वर पालीपैक ने बालमोल को 4 विकेट से हराया। बालमोल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाए। सोम कटियार ने 32, सार्थक अग्रवाल ने 16, निशांत शुक्ला ने 18, अमृत ने 25 रन बनाए। वहीं जोवन ने 20 पर एक व हमजा खान ने 20 पर एक विकेट झटका। जवाब में आनंदेश्वर पालीपैक ने 20.4 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाकर जीत हासिल की। प्रणव वर्मा ने 42, अर्नब शुक्ला ने 21, विराट महेश्वरी ने 19, अग्रिम शर्मा ने 13 रन बनाए। वहीं ज्योतिमय द्विवेदी ने 29 पर 2 विकेट हासिल किए। प्रणव वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर सचिव संजय शुक्ला व आयोजन सचिव अमित मिश्रा उपस्थित थे।

18 मई के मैच
कानपुर साउथ ए मैदान पर ओलीवर ब्राउन वर्सेज सिग्मा ग्रीपलाक सुबह 6.30 बजे
कानपुर साउथ बी मैदान पर मैपलवुड वर्सेज आईपीएम कैरियर सुबह 6.30 बजे

 

 

Leave a Comment