- लीडरशिप ट्रेनिंग में बोले अभिनेता – प्रसिद्धि इंसान की असलियत को उजागर करती है
- जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘एबल 2025’ में बोमन ईरानी ने साझा किया संघर्ष और सफलता का अपना सफर
- कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों को मिला आत्मविकास, नेतृत्व और संवाद कौशल का मंच
कानपुर, 19 जुलाई।
“डर इंसान को तोड़ता नहीं, तराशता है।” इन्हीं शब्दों के साथ बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी ने जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘एबल 2025’ में प्रतिभागियों को अपने जीवन के अनुभवों से रूबरू कराया। डीपीएस आजाद नगर में चल रहे इस आयोजन के दूसरे दिन बोमन ईरानी ने “पावर टॉक” सत्र में आत्मविश्वास, असफलता और मंच पर आने की झिझक जैसे विषयों पर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा कि प्रसिद्धि किसी को बदलती नहीं, बल्कि उसकी असलियत को दुनिया के सामने लाती है। यदि आप विनम्र हैं, तो प्रसिद्धि आपको और विनम्र बनाएगी। उन्होंने बैटमैन का उदाहरण देते हुए समझाया कि जब हम डर का सामना करते हैं, तब वह डर हम पर हावी नहीं होता।
“गियर अप टू ग्रो” थीम पर आधारित प्रशिक्षण
कार्यक्रम की थीम “गियर अप टू ग्रो” के अनुरूप प्रतिभागियों को नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल, आत्मविकास और मूल्य आधारित निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
18 से 21 जुलाई तक चलने वाले इस आयोजन में भारत व नेपाल से आए 100 से अधिक चयनित युवा शामिल हो रहे हैं।
मंगल भवन के लिए सम्मान
जेसीआई की सामाजिक परियोजना “मंगल भवन”, जो अल्प आय वर्ग के घरों में मांगलिक कार्यों के लिए समर्पित है, में विशेष योगदान देने वाली ऐश्वर्य गर्ग को “चीफ टॉर्च बेयरर” सम्मान से बोमन ईरानी और जेसीआई इंडिया के अध्यक्ष प्रनीत अग्रवाल ने सम्मानित किया।
नेतृत्व निर्माण में अग्रणी भूमिका
कार्यक्रम का आयोजन जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल द्वारा किया जा रहा है, जो पिछले 46 वर्षों से नेतृत्व निर्माण, युवा विकास और सामाजिक सेवा में अग्रणी रहा है। इस आयोजन में प्रनीत अग्रवाल (अध्यक्ष), श्रुति जैन (सचिव), और नेहा गर्ग (परियोजना समन्वयक) ने प्रमुख भूमिका निभाई।
राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी
जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा की उपस्थिति में यह आयोजन एक राष्ट्रीय स्वरूप ले रहा है। प्रशिक्षण टीम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफएस दीपक नाहर, एचजीएफ श्रीनिवासन, डॉ. दीपक मकवाना, विकास गुग्लिया, हरीश गोपालजी जैसे अनुभवी ट्रेनर्स शामिल रहे।
तीसरे दिन सांस्कृतिक रंग
तीसरे दिन का विशेष आकर्षण सूफी गायक वडाली ब्रदर्स की प्रस्तुति होगी, जो इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को एक भावनात्मक ऊँचाई देगी। कार्यक्रम में सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन, और उद्योग, व्यवसाय, व सामाजिक क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों की भी सक्रिय भागीदारी रही।