- UP फेंसिंग संघ के सचिव Youjin Pal ने कानपुर में किया बड़ा ऐलान
कानपुर, 11 जुलाई 2025:
कानपुर के श्याम नगर स्थित The Athlete’s Forge Sports Academy में उत्तर प्रदेश फेंसिंग संघ के सचिव Mr. Youjin Pal के दौरे के साथ फेंसिंग खिलाड़ियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है।
उन्होंने घोषणा की कि बहुत जल्द कानपुर में फेंसिंग को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
खिलाड़ियों को मिलेगा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण माहौल
दौरे के दौरान श्री पाल ने खिलाड़ियों की प्रैक्टिस को नजदीक से देखा और उनके जुनून की सराहना करते हुए कहा— “कानपुर में फेंसिंग की अपार संभावनाएं हैं। अब वक्त है कि इन खिलाड़ियों को वैसी ही आधुनिक सुविधाएं मिलें, जैसी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध हैं।”
फेंसिंग को मिलेगा नई पहचान, नए संसाधन
उन्होंने बताया कि संघ की योजना के तहत कोचिंग इक्विपमेंट्स, डिजिटल एनालिसिस सिस्टम, फेंसिंग पिट्स और फिटनेस ज़ोन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल किया जाएगा। यह पहल खिलाड़ियों के खेल कौशल, फिटनेस और टेक्नीक को नए मुकाम पर ले जाने में मदद करेगी।
नवोदित खिलाड़ियों से सीधा संवाद
श्री पाल ने खिलाड़ियों से सीधे संवाद किया और उन्हें आने वाले टूर्नामेंट्स व चयन प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि कानपुर से चयनित खिलाड़ियों को विशेष स्कॉलरशिप और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स में भी जगह मिलेगी।
युवाओं को खेल से जुड़ने का संदेश
फेंसिंग को रोमांचक और मानसिक-शारीरिक संतुलन वाला खेल बताते हुए उन्होंने आम जनता से अपील की: “अगर आप या आपके बच्चे फेंसिंग में रुचि रखते हैं, तो कानपुर जिला फेंसिंग सचिव श्री नीलेश मौर्य से संपर्क करें और इस गौरवशाली खेल का हिस्सा बनें।” इस प्रेरक दौरे ने न सिर्फ खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि कानपुर को प्रदेश के फेंसिंग हब के रूप में विकसित करने की उम्मीद को भी बल दिया। यह जानकारी कोषाध्यक्ष, कानपुर फेंसिंग संघ सुनील जायसवाल ने दी।