CSJMU के जिम परिसर में Fencing टीम का ट्रायल

 

  • चयनित खिलाडियों को Interuniversity Fencing प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का मिलेगा मौका 

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के जिम परिसर में बुधवार से तलवारबाजी (Fencing) की टीम का चयन ट्रायल लिया गया। कोच नीलेश मौर्या की देख-रेख में ओपन सिलेक्शन ट्रायल लिए गए, जिसमे खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया। ओपन सिलेक्शन ट्रायल का शुभारंभ प्रति कुलपति प्रो० सुधीर कुमार अवस्थी जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। ट्रायल में 08 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया। 28 दिसंबर से 7 जनवरी 20240 तक प्रतिदिन कोचिंग कैंप सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक संचालित होगा। ओपन सिलेक्शन ट्रायल से चयनित खिलाडियों को INTERUNIVERSITY तलवारबाजी (Fencing) प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Comment