- देशभक्ति रंग में रंगा प्रेक्षागार, 75 छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
- सांस्कृतिक उत्सव में देशभक्ति का संगम
कानपुर, 13 अगस्त।
आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को महिला महाविद्यालय के प्रेक्षागार में, शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० अंजू चौधरी के निर्देशन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
शारीरिक शिक्षा विभाग, एनसीसी तथा रोवर्स-रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 75 छात्राओं ने भाग लिया।
निर्णायक मंडल और संचालन
कार्यक्रम में प्रो० मनीषा शुक्ला और प्रो० ममता दीक्षित मुख्य निर्णायक की भूमिका में रहीं। मंच संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग एवं क्रीड़ा समिति की प्रभारी प्रो० दीपाली निगम ने किया।
पूरे कार्यक्रम में डॉ० अंजू श्रीवास्तव, डॉ० नम्रता तिवारी, डॉ० सुमन लता, डॉ० ममता मिश्रा और डॉ० सदफ ने सक्रिय सहयोग दिया।
नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम स्थान – कैडेट साक्षी मिश्रा (एनसीसी इकाई)
द्वितीय स्थान – आयुषी शुक्ला (रोवर्स-रेंजर्स इकाई)
तृतीय स्थान – श्रुति तिवारी (एनएसएस)
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम स्थान – कु० कनक यादव (रोवर्स-रेंजर्स इकाई)
द्वितीय स्थान – कु० एकता सिंह (शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग)
तृतीय स्थान – कु० नेहा सिंह (एनसीसी)
देशभक्ति के रंग में लिपटा आयोजन
कार्यक्रम के दौरान प्रेक्षागार देशभक्ति गीतों, पारंपरिक परिधानों और रंगारंग प्रस्तुतियों से गूंज उठा। छात्राओं के उत्साह और रचनात्मकता ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।