फैज की शानदार शतकीय पारी से रोवर्स सेमीफाइनल में

 

 

  • सुरेन्द्र यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
  • बेहद रोमांचक मुकाबले में विनर्स क्लब आखिरी गेंद पर हारा

कानपुर। फैज अहमद की शानदार नाबाद शतकीय प्रहार से रोवर्स क्लब ने सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रोवर्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले की आखिरी गेंद पर विनर्स क्लब को पांच विकेट से पराजित किया।

विनर्स ने बनाए 173 रन 
पालिका स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में विनर्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अमन सिंह चौहान और राहुल गुप्ता की आक्रामक पारियों की बदौलत विनर्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाएं। इसमें अमन सिंह चौहान ने सर्वाधिक 63, राहुल गुप्ता ने 47 और भवानी सिंह ने 25 रन को योगदान किया। सचिन, अनमोल पांडेय, आकिब अब्बासी और क्षितिज ने एक-एक विकेट चटकाए।

आखिरी गेंद पर मिली जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोवर्स क्लब को थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद झटके लगते रहे, लेकिन फैज अहमद ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा। जरूरत के हिसाब से रनगति को भी बढ़ाते रहे। फैज अहमद के नाबाद 102 रनों की बदौलत रोवर्स ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर विजयी रन जुटा लिया। रोवर्स को यह रन तोहफे में मिला। यह रन विकेटकीपर की गलती पर फैज ने बाई रन के रूप में चुरा लिया। फैज ने शतकीय पारी में 68 गेंदों का सामना किया और आठ चौके एवं पांच बेहतरीन छक्के लगाए। वहीं प्रशांत गुप्ता ने 25 रन बनाए। सुनील त्रिपाठी ने दो एवं आदित्य दीक्षित, ऋषभ यादव और शिवम् कटियार ने एक-एक विकेट लिए।

तस्वीर पर किया गया माल्यार्पण
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन सिंह ने सुरेन्द्र सिंह यादव की तस्वीर पर माल्यार्पण पुष्पांजलि के बाद खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया। आयोजन सचिव नेशनल क्लब पीएस नेगी एवं निर्मल सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर केसीए सचिव कौशल सिंह, बृजेश सिंह, सुशील त्रिपाठी, सुरेन्द्र पाल आदि मौजूद रहे।

फैज अहमद का कैच छोड़ना भारी पड़ा
मैच में हीरो बनकर उभरे रोवर्स क्लब के कप्तान फैज अहमद को जीवनदान देना विनर्स क्लब को भारी पड़ा। फैज को शतकीय पारी खेलने के दौरान विनर्स क्लब को तीन बार मौके मिले जब उन्हें आउट किया जा सकता है, लेकिन उसके खिलाड़ी कैच नहीं लपक सके। इसका खामियाजा उन्हें प्रतियोगिता से बाहर होकर चुकाना पड़ा।

Leave a Comment