कानपुर। लखनऊ के के डी सिंह बाबू स्टेडियम में फिटनेस बाल का प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश नान ओलम्पिक संघ के महासचिव ए के सक्सेना ने लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी l उन्होंने बताया कि फिटनेस बाल खेल की उपयोगिता देखते हुए इसे पहले पांच खेल में इसे भी शामिल किया गया हैl मैच 12 बजे से 1.30 के मध्य खेला जाएगाl। उल्लेखनीय है कि कानपुर में राकेश गुप्ता फिटनेस बाल को कानपुर समेत प्रदेश में लोकप्रिय बनाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने फिटनेस जागरण के माध्यम से भी इस खेल के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। बहुत कम समय में अनेक लोग इस खेल के प्रति आकर्षित हुए हैं। यह खेल न सिर्फ एक स्पोर्टिंग इवेंट है, बल्कि यह फिटनेस के लिए भी बहुत आवश्यक मंत्र है। इस खेल की थीम फिट है तो हिट है।