यूनाइटेड चैंपियंस लीग में रोमांचक मुकाबले, माइटी मैवेरिक्स का दबदबा

 

 

  • माइटी मैवेरिक्स UCL ने फ्रेंड्स UCL को 105 रन से हराया
  • एस्पायरिस UCL ने कानपुर हीरोज UCL को 6 विकेट से हराया
  • सुविधा ट्रैवल्स UCL ने पिच रेडर्स UCL को 8 विकेट से मात दी

 

 

कानपुर, 28 दिसंबर।

यूनाइटेड चैंपियंस लीग (UCL) के अंतर्गत रविवार को खेले गए मुकाबलों में क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। राम लखन भट्ट डिग्री कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में माइटी मैवेरिक्स UCL ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फ्रेंड्स UCL को 105 रनों से करारी शिकस्त दी।

विनय चौबे का शतक, देवेश की तूफानी पारी

माइटी मैवेरिक्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट पर 259 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से विनय चौबे ने शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 104 रन बनाए, जबकि देवेश तिवारी ने मात्र 38 गेंदों पर 70 रन की विस्फोटक पारी खेली। जवाब में फ्रेंड्स UCL की टीम 27.2 ओवर में 154 रन पर सिमट गई। गेंदबाज़ी में गौरव सचान और विनय चौबे ने अहम विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

एस्पायरिस ने कानपुर हीरोज को दी शिकस्त

ओईएफ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में एस्पायरिस UCL ने कानपुर हीरोज UCL को 6 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कानपुर हीरोज ने 215 रन बनाए, जिसमें सोनू (65 रन) और रिंकू (नाबाद 57 रन) का योगदान उल्लेखनीय रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस्पायरिस टीम की ओर से कमरान अली ने 82 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत की राह दिखाई। एस्पायरिस ने 27.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

सुविधा ट्रैवल्स की एकतरफा जीत

नरैना क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में सुविधा ट्रैवल्स UCL ने पिच रेडर्स UCL को 8 विकेट से मात दी। पिच रेडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 202 रन बनाए, जिसमें सौरभ शर्मा ने 82 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जवाब में सुविधा ट्रैवल्स की ओर से चरन प्रीत ने मात्र 16 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया। टीम ने 20 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Leave a Comment