इंदिरा शटलर्स के चौथे ओपन कोर्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट में रोमांच चरम पर: बचपन से पचपन तक खिलाड़ियों ने दिखाया दम

 

 

 

 

  • तीसरे दिन एमएलसी अरुण पाठक रहे मुख्य अतिथि

 

कानपुर, 24 दिसंबर।

इंदिरा नगर, कल्याणपुर स्थित रामलीला पार्क में इंदिरा शटलर्स द्वारा आयोजित चौथा ओपन कोर्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट पूरे जोश, उत्साह और खेल भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। 22 दिसंबर को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में बच्चों से लेकर वरिष्ठ खिलाड़ियों तक की शानदार भागीदारी देखने को मिल रही है।

तीसरे दिन एमएलसी अरुण पाठक ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

टूर्नामेंट के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य अरुण पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इंदिरा शटलर्स के इस निरंतर प्रयास की सराहना करते हुए युवाओं और बच्चों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सबसे छोटी खिलाड़ी दिव्यता त्रिपाठी के साथ बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

शुभारंभ और सम्मान का विशेष पल

टूर्नामेंट का शुभारंभ 22 दिसंबर को क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सतीश निगम द्वारा किया गया था। उन्होंने दिव्यता त्रिपाठी को आशीर्वाद स्वरूप नकद राशि भी भेंट की। वहीं टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर गिरीश दीक्षित की ओर से सभी प्रतिभागियों को हनुमान चालीसा की प्रति भेंट की गई।

 

मुकाबलों के नतीजे बने आकर्षण का केंद्र

विभिन्न आयु वर्गों में खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया—

  • अंडर-15 बॉयज सिंगल्स: अनन्य शुक्ला ने सक्षम साहू को 30–19 से हराया।
  • अंडर-15 बॉयज डबल्स: रोहक–देव भाटिया और श्रेयांशु–अथर्व की जोड़ियां फाइनल में पहुंचीं।
  • अंडर-11 बॉयज डबल्स: श्रेयस झा–विहान सिंह ने आरव–रिदान को 30–28 से पराजित किया।
  • अंडर-11 गर्ल्स डबल्स: आरोही पाल–उशसी झा ने दिव्यता–समृद्धि को 30–23 से हराया।
  • अंडर-11 गर्ल्स सिंगल्स: अनिका और करिशा अग्रवाल फाइनल में पहुंचीं।
  • अंडर-35 बॉयज: आद्री बाजपेई, हर्षित कनोजिया, संस्कार गुप्ता और मेधान्त सिंह सेमीफाइनल में पहुंचे।
  • वेटरन वर्ग (अंडर-55 व एबव-55): आलोक पांडे–पंकज तथा विकास अवस्थी–सुनील मिश्रा ने जीत दर्ज की।

 

खिलाड़ियों को मिल रहा भरपूर प्रोत्साहन

कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि यह टूर्नामेंट कई वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है और इसमें शहरभर के खिलाड़ी उत्साह से भाग लेते हैं। प्रतियोगिता कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित हो रही है, जिसमें खिलाड़ियों के लिए ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और ₹31,000 नकद पुरस्कार की व्यवस्था की गई है।

आयोजन में इनकी रही अहम भूमिका

इस सफल आयोजन में महेश चंद्र मिश्रा, शैलेंद्र अग्रवाल, डॉ. अश्वनी तिवारी, गौरव मिश्रा और आशुतोष मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर गिरीश दीक्षित ने सभी प्रतिभागियों और खेल प्रेमियों का आभार जताया।

Leave a Comment