कानपुर के उभरते खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल कौशल

 

 

 

  • डीपीएस आज़ाद नगर में आयोजित प्रतियोगिता में 8 विद्यालयों के लगभग 100 खिलाड़ियों ने लिया भाग

 

कानपुर, 23 दिसंबर।

कानपुर मिनी गोल्फ संघ के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट मिनी गोल्फ चैंपियनशिप 2025–26 का सफल आयोजन 23 दिसंबर 2025 को डीपीएस आज़ाद नगर में किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 8 प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग 100 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

चैंपियनशिप का आयोजन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर—तीन वर्गों में किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया।

ओवरऑल परिणाम इस प्रकार रहे—

सब जूनियर वर्ग:

एलनहाउस पब्लिक स्कूल, खलासी लाइन विजेता तथा डीपीएस आज़ाद नगर उपविजेता रहा।

जूनियर वर्ग:

मंटोरा पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर ने विजेता का खिताब जीता, जबकि एलनहाउस पब्लिक स्कूल, खलासी लाइन उपविजेता रहा।

सीनियर वर्ग:

मेज़बान डीपीएस आज़ाद नगर ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया और वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर उपविजेता रहा।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ स्कोर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

सब जूनियर वर्ग में रेयान फारूकी, जूनियर वर्ग में प्रिंस साहू तथा सीनियर वर्ग में विहान ने यह उपलब्धि हासिल की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक मिश्र ने विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए बच्चों को खेलों के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन दिया।

प्रतियोगिता का सफल आयोजन कानपुर मिनी गोल्फ संघ के महासचिव श्री यजवेंद्र सिंह यादव एवं डीपीएस आज़ाद नगर के खेल विभागाध्यक्ष श्री संजय पाल की देखरेख में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री वैभव गौड ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment