एकता के शतक से के०सी०ए०-येलो विजयी

 

 

 

  • महिला टैलेण्ट हंट क्रिकेट लीग में एकता-शिवांगी की शानदार साझेदारी, के०सी०ए० ग्रीन पर 9 विकेट की धमाकेदार जीत

कानपुर, 09 दिसम्बर।

कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित वूमैन्स टैलेण्ट हंट क्रिकेट लीग के अंतर्गत राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मुकाबले में के०सी०ए० येलो एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए के०सी०ए० ग्रीन एकादश को 9 विकेट से पराजित किया। टीम की जीत की नायिका रहीं एकता सिंह, जिन्होंने 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और साथ ही गेंदबाजी में 28 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए। वहीं शिवांगी गुप्ता ने 63 रनों की प्रभावी पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

के०सी०ए० ग्रीन एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। सिमरन भाटी ने 59, भावी सिंह पटेल ने 51 और वैष्णवी शुक्ला ने 24 रन जोड़े। गेंदबाजी में के०सी०ए० येलो की ओर से एकता सिंह ने 28 रन पर 2 विकेट, जबकि वर्षा ने 24 रन पर 1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए के०सी०ए० येलो एकादश ने 34.4 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर 181 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया। शिवांगी गुप्ता ने 63 रन और एकता सिंह ने नाबाद 101 रन बनाए। के०सी०ए० ग्रीन की तरफ से नन्दनी सिंह ने 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

Leave a Comment