शिवम और पीयूष के खेल से गोल्डन स्पोर्टिंग की आसान जीत

 

 

  • केडीएमए लीग में केएन टाइटन एवं खेरापती ने भी जीते अपने मुकाबले

कानपुर, 29 नवम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत बुधवार को खेले गये मैच में गोल्डन स्पोंटिंग ने नेशनल क्लब पर 31 रनों से विजय हासिल की। कानपुर साउथ-बी मैदान पर गोल्डन स्पोंटिंग ने पहले खेलते हुए 33.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाए। शिवम शुक्ला ने 43 एवं पियूष नाथ ने 22 रन का योगदान दिया। भव्य अग्रवाल ने 46 पर 4 एवं दिवाकर सिंह 31 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में नेशनल क्लब की टीम 143 रन पर आल आउट हो गई। उसके लिए शिवम दुबे ने 44 एवं फैज खान ने 28 रन का योगदान किया। मनुराज सिंह ने 20 पर 3, शिवम शुक्ला ने 19 पर 2. पियूष नाथ ने 21 पर 2 एवं राजा सोनकर ने 41 रन पर 2 विकेट झटके।  

जाजमउ के एवरेस्ट मैदान पर के एन टाइटंस ने पैरामाउंट क्लब को 7 विकेट से हराया। पैरामाउण्ट क्लब 25.3 ओवरों में 118 रन पर आल आउट हो गया। उसके लिए आतिफ असलम ने 29, विनीत मायवानी ने 22 एवं आकिब असलम ने 39 रन नाबाद बनाए, जबकि कौशिक मिश्रा ने 14 पर 3 एवं नवल कुमार ने 17 रन पर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में केएन टाइटन ने 3 विकेट 121 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। युवराज सिंह ने 22, रंधीर सिंह ने 61 नाबाद एवं यशवीर सिंह ने 27 रन नाबाद बनाए। वहीं आतिफ असलम ने 25 रन पर 3 विकेट झटके। 

पीएसी मैदान पर खेले गए मुकाबले में खेरापति ने रोमांचक मैच में कैंट लायंस को 2 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए कैण्ट लॉयन्स ने 40 ओवर में 9 विकेट 177 रन बनाए। रंजीत बाबू ने 29, सुदीप कुमार ने 28, एवं प्रांजुल तिवारी ने 24 रन, आर्यन सक्सेना ने 35 रन बनाए। आलोक श्रीवास्तव ने 32 पर 2 एवं गुरमीत सिंह ने 30 रन पर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में खेरापति ने 37.4 ओवर में 8 विकेट 178 रन बनाकर जीत दर्ज की। गुरमीत सिंह ने 50, आर्यन सक्सेना ने 34, लव पाण्डे ने 25 नाबाद एवं आदित्य कुमार ने 23 रन नाबाद बनाए।मानिक मालवीय ने 34 पर 3 एवं शिशिर वाजपेयी ने 34 रन पर 3 विकेट लिए। 

Leave a Comment