- मुक्ता मालवीय मेमोरियल क्रिकेट में खेरापति को 6 विकेट से हराया
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ‘मुक्ता मालवीय क्रिकेट प्रतियोगिता’ में सोमवार को पालिका स्टेडियम पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में श्री बावे लालू जसराई ने हिमांशु शुक्ला (39 रन), अंकित दुग्गल ( 73 रन नाबाद) एवं मधुर खन्ना ( 15 रन पर 4 विकेट) के खेल की बदौलत खेरापति को 6 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अयोजन सचिव मनीष मालवीय के अनुसार, पहले खेलते हुए खेरापति की टीम 34.2 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट हो गई। गुरमीत सिंह ने 51, शशांक ने 29 एवं लव पाण्डे ने 24 रन बनाए। मधुर खन्ना ने 15 पर 4 एवं अमित कुमार ने 31 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में श्री बाबे लालू जसराई की टीम ने 24.3 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। चारों विकेट लव पांडे ने झटके।
खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी विजयी
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए लीग के अन्तर्गत मंधना मैदान पर खेले गए ‘ए’ डिवीजन के मैच में खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी ने राहुल सिंह (60 नाबाद) एवं शिवम मनी उपाध्याय (16 रन पर 4 विकेट) की बदौलत सोनेट क्लब को 9 विकेटों से पराजित कर दिया।सोनेट क्लब ने 36.5 ओवरों में 118 रन बनाए। अभिषेक सिंह ने 22 रन का योगदान दिया। शिवम उपाध्याय ने 16 पर 4, अभिषेक जायसवाल ने 13 पर 2 एवं ईशान खन्ना ने 31 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी ने 1 विकेट पर 122 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।