ध्रुव के ऑलराउंड प्रदर्शन से सुपीरियर फाइनल में पहुंचा

 

  • राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में साउथ जिमखाना को 13 रनों से किया पराजित
  • सुपीरियर की जीत में कप्तान पाटिल एवं उत्कर्ष मौर्या का अर्धशतक और धनंजय की उम्दा गेंदबाजी

कानपुर। मैन ऑफ द मैच ध्रुव तोमर के ऑलराउंड प्रदर्शन और उत्कर्ष मौर्या एवं प्रमोद पाटिल के अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत सुपीरियर स्प्रिट स्पोटर्स एकेडमी प्रथम राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी दौर में पहुंचा। जीत में धनंजय यादव की धारदार गेंदबाजी ने भी अहम् भूमिका निभाई। खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में रोमांचक संघर्ष के बाद सुपीरियर ने साउथ जिमखाना को 13 रनों से हराया। अमरजीत यादव का अर्द्धशतकीय पारी साउथ जिमखाना को जीत न दिला सकी।

कानपुर साउथ ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में सुपीरियर स्प्रिट ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 35 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें कप्तान प्रमोद पाटिल ने सर्वाधिक नाबाद 63, ध्रुव तोमर ने 61, उत्कर्ष मौर्या ने 54 एवं शोभित तिवारी ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली। अखिलेश यादव ने 29 रन पर दो एवं शुभम् त्रिपाठी ने 49 रन पर एक विकेट लिए।

232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ जिमखाना की टीम ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन पर वह लक्ष्य से महज 14 रन दूर रह गई। उसने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इसमें अमरजीत यादव ने 61, राघवेन्द्र कुमार ने 27, बृजेश कुमार व आशाषी वाजपेई ने 23-23 और कृष्णा बाली ने 22 रन का योगदान किया। ध्रुव तोमर और धनंजय यादव ने क्रमशः 31 एवं 46 रन देकर 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया। मैच की समाप्ति पर सुपीरियर की जीत में शानदार प्रदर्शन करने के लिए ध्रुव तोमर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

Leave a Comment