नितिन की गेंदबाजी के आगे डीआरजी विलो ने किया सरेंडर

 

  • ऑरेंज आर्मी ने नितिन बत्रा के 3 विकेट की बदौलत डीआरजी विलो की टीम को 5 विकेट से किया परास्त
  • कानपुर सुपर प्रीमियर लीग गौरव फर्नीचर कप के अंतर्गत रविवार को खेले गए कुल 6 मुकाबले 

KANPUR, 6 October: कानपुर में आयोजित गोडावरी टेक द्वारा प्रस्तुत कानपुर सुपर प्रीमियर लीग गौरव फर्नीचर कप के अंतर्गत रविवार को शहर के विभिन्न मैदानों पर कुल 6 मुकाबले खेले गए। इसी क्रम में एक मैच में ऑरेंज आर्मी ने नितिन बत्रा के 3 विकेट की बदौलत डीआरजी विलो की टीम को 5 विकेट से परास्त कर दिया।

डीआरजी विलो की टीम 29.1 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए प्रशांत ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। जवाब में नितिन बत्रा ने 3 और ओम ने 2 विकेट हासिल किया। जवाब में ऑरेंज आर्मी ने बॉबी के 55 और आदिल के 35 रनों की मदद से लक्ष्य को 20.5 ओवर में प्राप्त कर लिया। नितिन बत्रा को मन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

एक अन्य मैच में जीटीबी वॉरियर्स ने चेतन के हरफनमौला खेल की मदद से फ्रेंड्स इलेवन को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स की टीम 23.4 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट हो गई। विशाल शर्मा ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। चेतन, कुमार विनायक और संतोष गुप्ता ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में जीटीबी वॉरियर्स ने डॉ अभिलाष के 46 और चीन के 26 रनों की मदद से 11.5 ओवर में 96 रन बनाकर मैच अपने नाम करने में कामयाब रहे।

अन्य मैचों में रेंजर्स ने रॉयल कानपुर ब्लास्टर्स को 8 विकेट से हराया, जिसमें 3 विकेट लेने वाले जमीरुद्दीन मैन ऑफ द मैच रहे। रिंकू ने 54, मोहित चोपड़ा ने 40 और शैलेन्द्र ने 30 रन बनाए।

कैरेबियन ब्लूज ने कानपुर रॉयल्स को 54 रनों से हराया। उसके लिए क्षितिज शर्मा ने 25 और दिव्यांश ने 24 रन बनाए। नीरज बिष्ट ने 3 और दिव्यांश ने 2 विकेट झटके। दिव्यांश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हस्टलर्स क्रिकेट क्लब ने अपोलो क्रिकेट क्लब को 27 रनों से मात दी। 52 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मद से 72 रन बनाने वाले अक्षय आनंद मैन ऑफ द मैच बने। 

 

 

 

Leave a Comment