4 साल के चेस चैंपियन निकुंज और निशा को मिला सम्मान

 

 

  • यूपी रेटिंग अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर ने बालकों की स्पर्द्धा का तो बिलाबांग हाई स्कूल इंटरनेशनल ने बालिकाओं का खिताब किया अपने नाम

कानपुर। बिलाबांग हाई स्कूल व उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यूपी रेटिंग अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालकों की स्कूल चैंपियनशिप डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर कानपुर के नाम रही तो वहीं बालिका वर्ग की स्कूल चैंपियनशिप बिलाबांग हाई स्कूल इंटरनेशनल स्कूल कानपुर ने जीती। विभिन्न वर्गों में व्यक्तिगत इवेंट में भी खिलाड़ियों ने पुरस्कार जीते, जबकि प्रमुख आकर्षण 4 वर्ष से कम बालकों में निकुंज खेमका व 4 वर्ष 6 माह की निशा अग्रवाल को सम्मानित किया जाना रहा।

व्यक्तिगत पुरस्कारों में 7 वर्ष से कम आयु वर्ग ( बालक ) में मानविक महेश्वरी (एलन हाउस पब्लिक स्कूल ), 9 वर्ष में आद्विक महेश्वरी (डॉ. विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर), 11 वर्ष से कम में रक्षित शेखर द्विवेदी (लिटिल फ्लावर स्कूल ), 13 वर्ष से कम में सूर्यांश खरवर ( नर्चर इंटरनेशनल स्कूल), 15 वर्ष से कम में शिवय सिंह ( एलिगेंट पब्लिक स्कूल प्रयागराज), 17 वर्ष कम में अगस्त यादव ( संस्कृत पब्लिक स्कूल गोरखपुर ), 19 वर्ष से कम में दक्ष शर्मा (खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज) विनर रहे।

बालिका वर्ग में 7 वर्ष से कम में अनुप्रिया यादव ( वेथन कान्वेंट स्कूल प्रयागराज), 9 वर्ष से कम में दिव्यांशी गोयल (डी पी एस कल्याणपुर), 11 वर्ष से कम में सानवी बघेल (सेंट मैरी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज), 13 वर्ष से कम में अलीजा उस्मानी (चिंतन स्कूल कल्याणपुर), 15 वर्ष से कम में अनन्या श्रीवास्तव ( डॉक्टर विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर), 17 वर्ष से कम प्रिया यादव ( वेथन कन्वेंट स्कूल प्रयागराज ), 19 वर्ष से कम अस्तुति पांडे ( खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज) ने पहला स्थान प्राप्त किया।

सभी विजेताओं को उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स के सचिव एके रायजादा व बिलाबांग स्कूल की सी ईओ प्रीति अग्रवाल ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। प्रीति अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव को इस प्रतियोगिता को विद्यालय में आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में किसी भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यालय की सेवाएं देने का आश्वासन दिया। साथ ही सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन दिलीप श्रीवास्तव को इस सफल संचालन के लिए सराहना की। इस प्रतियोगिता को FIDE आरबीटर आनंद सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की कोऑर्डिनेटर मुक्ता व अभय द्विवेदी, मोहम्मद यूसुफ, सोहनीत साहू एवं सहायक आरबीटर कमल खेमानी, रुपा शुक्ला, प्रशांत शुक्ला व विकास निषाद मौजूद थे।

Leave a Comment