डा. संजय कपूर बने यूपी टी-20 लीग के नए चेयरमैन

 

 

 

  • यूपीसीए की वार्षिक आम सभा में नई कार्यकारिणी की घोषणा, कई अहम नियुक्तियाँ हुईं
  • डा. निधिपति सिंघानिया फिर बने यूपीसीए अध्यक्ष
  • प्रेम मनोहर गुप्ता को मिली सचिव पद की जिम्मेदारी
  • प्रवीण कुमार के हाथों सीनियर चयन समिति की कमान
  • महिला क्रिकेट चयन समिति की बागडोर प्रियंका शैली के पास
  • राजीव शुक्ला करेंगे बीसीसीआई में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व
  • गाजीपुर के संजीव सिंह बने यूपी टी-20 लीग के कन्वीनर
  • हर ज़िले को मिलेगा क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने का मौका

 

कानपुर, 30 अक्टूबर।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की 20वीं वार्षिक आम सभा शुक्रवार को होटल लैंडमार्क, कानपुर में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश क्रिकेट के कई अहम पदों पर नई नियुक्तियाँ की गईं। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डा. संजय कपूर को यूपी टी-20 लीग का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वे अब प्रदेश के पूर्व डीजीपी डी.एस. चौहान की जगह लेंगे। गाजीपुर के संजीव सिंह को लीग का कन्वीनर बनाया गया है।

नई कार्यकारिणी का गठन

सभा में अध्यक्ष पद पर एक बार फिर डा. निधिपति सिंघानिया निर्विरोध चुने गए।

सचिव बने प्रेम मनोहर गुप्ता, जो पहले कोषाध्यक्ष थे।

उपाध्यक्ष पद पर राकेश मिश्रा (गाजियाबाद),

संयुक्त सचिव पद पर उमर मुस्तफा हसन (इलाहाबाद) और

कोषाध्यक्ष पद पर सचिन आनंद शुक्ला (कानपुर) नियुक्त किए गए।

सचिन आनंद, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के भतीजे हैं।

विभिन्न समितियों में नियुक्तियाँ

सीनियर चयन समिति का नेतृत्व पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार करेंगे।

जूनियर चयन समिति के चेयरमैन बने कमलकांत कनौजिया।

महिला चयन समिति की अध्यक्ष बनीं प्रियंका शैली।

इसके अलावा,

क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी का दायित्व अरविंद श्रीवास्तव को,

महिला क्रिकेट गवर्निंग काउंसिल की जिम्मेदारी नवनीत सहगल को सौंपी गई।

मीडिया कमेटी का नेतृत्व मोहम्मद फहीम,

मार्केटिंग कमेटी का दायित्व माधव सिंघानिया,

और पिच एंड ग्राउंड कमेटी की जिम्मेदारी सीए जावेदा को दी गई।

राजीव शुक्ला का रहेगा बीसीसीआई में प्रतिनिधित्व

सभा में यह भी तय किया गया कि बीसीसीआई में यूपीसीए का प्रतिनिधित्व आगे भी राजीव शुक्ला ही करेंगे। साथ ही, पूर्व चेयरमैन डी.एस. चौहान को इंटरनेशनल मैच आयोजन समिति का प्रमुख बनाया गया है।

नए युग की शुरुआत

इस एजीएम के माध्यम से यूपीसीए ने क्रिकेट संचालन में नई ऊर्जा और दिशा देने की पहल की है। डा. संजय कपूर की नियुक्ति को प्रदेश क्रिकेट के लिए नया अध्याय माना जा रहा है, क्योंकि उनके नेतृत्व में कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) जैसी सफल लीग पहले ही मिसाल बन चुकी है।

Leave a Comment