जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में शुरू हुई कॉस्को-जेएमडी डिस्ट्रक्ट इंटरस्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता
कानपुर। जेएमडी वर्ल्ड स्कूल मैनावती मार्ग में शुक्रवार से शुरू हुई कॉस्को-जेएमडी कानपुर डिस्ट्रिक्ट इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन टीम इवेंट में डीपीएस, स्कॉलर मिशन और जयनारायण की टीमों ने दो इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया।
बालक वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर ने सर पद्मपत सिंघानिया स्कूल को 2-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया तो जय नारायण विद्या मंदिर ने जी डी गोयनका को 2-0 से हराकर, ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल ने जुगल देवी को 2-0 से व स्कॉलर मिशन स्कूल ने केडीएमए वर्ल्ड को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। टीम इवेंट बालिका वर्ग में जयनारायण विद्या मंदिर ने सर पदमपत सिंघानिया को 2-1 से हराकर, जी डी गोयनका स्कूल ने ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। स्कॉलर मिशन व डी पी एस कल्यानपुर भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। वही अंडर 9 बालक वर्ग में श्रेयश झा ने आरुश दुआ को 30-25 से, एस तरुष रेडी ने अंजनेय मल्होत्रा को 30-08 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 11 बालिका वर्ग में हरियाणा जैन ने आडवाणी को, उत्प्रेक्षा ने आडवाणी को, अनीता शर्मा ने किरण सिंह को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही अंडर 9 बालिका वर्ग में अनीता शर्मा ने इशिता तिवारी को एवं आरणा द्विवेदी ने पूर्वी सोमानी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे बलविंदर सिंह (सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीएसई), सुभाष गौतम (रीजनल सेल्स हेड कॉस्को इंडिया लिमिटेड), सुशील गुप्ता (वाइस चेयरमेन केडीबीए), मलिका अरोड़ा (प्रिंसिपल) ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में शहर के 20 विद्यालयों की टीम ने एवं एकल वर्गों में बालक एवं बालिका वर्ग में 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डी पी सिंह, उपाध्यक्ष महीप सक्सेना, सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, अरुण दुबे, नरेंद्र शाह, आर डी पॉल, दिलीप श्रीवास्तव, सौरव श्रीवास्तव, आशीष गौड़, अनुज गौतम आदि उपस्थित रहे। शनिवार को प्रतियोगिता के अन्य मुकाबले प्रातः 8:30 से खेले जाएंगे। इसके बाद फाइनल और फिर पुरस्कार वितरण आयोजित होगा।