डी. पी. एस. कल्यानपुर ने जीता के.एस.एस. क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

 

 

 

 

  • फाइनल में एम.आर. जयपुरिया को 10 विकेट से हराया
  • विन्यास पब्लिक स्कूल मैदान पर तीन दिवसीय रोमांचक प्रतियोगिता सम्पन्न
  • अमित दुबे मैन ऑफ द मैच और शुभ यादव मैन ऑफ द सीरीज़ बने

 

 

कानपुर, 22 नवंबर।

तातियागंज मंघना स्थित विन्यास पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कानपुर सहोदया संगठन (जोन–A) के सौजन्य से आयोजित के.एस.एस. क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 22 नवंबर 2025 को सम्पन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में डी.पी.एस. कल्यानपुर और सेंट एम.आर. जयपुरिया स्कूल आमने-सामने थे। डी.पी.एस. कल्यानपुर ने उत्कृष्ट गेंदबाज़ी और दमदार बल्लेबाज़ी के दम पर यह मुकाबला 10 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया।

शाश्वत और अश्मित ने फीकी की शुभ की पारी 

जयपुरिया ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी का निर्यण लिया और चार विकेट पर 79 रन बनाएं। उसके लिए सर्वाधिक 72 रन शुभ यादव ने बनाए जिसमें छह छक्के शामिल रहे। इसके जवाब में डीपीएस कल्याणपुर ने शाश्वत के 36 और अश्मित दुबे के 38 रनों की मदद से बिना कोई विकेट खोए विजय हासिल कर ली।

पुरस्कार वितरण

अश्मित दुबे को मैन ऑफ द मैच तो शुभ यादव (एम.आर. जयपुरिया स्कूल) को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। विजेता टीम को ट्रॉफी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शायला वली ने प्रदान की। स्कूल प्रबंधक श्री वरुण कटियार ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। पूरे टूर्नामेंट का सफल संचालन विन्यास के पी.टी.आई. अरुण शर्मा, आकांक्षा दीक्षित और नारायण गौड़ ने किया।

Leave a Comment