डीपीएस कल्याणपुर ने नृत्य एवम गायन प्रतियोगिता में मारी बाजी

 

 

  • जय नारायण स्मृति वार्षिकोत्सव 2023- 24 में ऊषा चंद्रा स्मृति “नाद ब्रह्म” अंतर्विद्यालयी समूह नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर। गुरुवार को जयनारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कानपुर में स्वर्गीय ऊषा चंद्रा स्मृति “नाद ब्रह्म” अंतर्विद्यालयी समूह नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। गायन तथा नृत्य प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर ने प्रथम स्थान पाकर बाजी मारी। गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर एस .जी.एम इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान पर कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज रहे। नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर एस जी एम इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान पर दुर्गावती दुर्गा प्रसाद विद्यालय रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर अनुराग मेहरोत्रा उपाध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर, माननीय रौनक राय जी, माननीय प्रेम बाबूजी गुप्त, डॉक्टर संतराम जी द्विवेदी प्रधानाचार्य, अनिल जी त्रिपाठी (उप प्रधानाचार्य), डॉक्टर सुनील जी मिश्र( प्रबंधक) , माननीया डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी (अवकाश प्राप्त रीडर संगीत गायन गुरु नानक गर्ल्स पी.जी कॉलेज कानपुर), मा. मंजिरी जी अग्रवाल (भरतनाट्यम नृत्यांगना कानपुर), माननीय अभिषेक त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ देव प्रतिमाओं पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। अतिथि परिचय माननीय प्रधानाचार्य डॉ. संतराम जी द्विवेदी ने कराया।

जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, एस जी एम इंटरनेशनल, कैलाश सरस्वती विद्या मंदिर ,दुर्गावती दुर्गा प्रसाद, ओंकारेश्वर सरस्वती, आदि नगर के 7 विद्यालयों की 14 टीमो ने नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में सहभागिता की। प्रज्ञा शुक्ला ( प्रतियोगिता प्रभारी) ने प्रतियोगिता के सामान्य नियमों से परिचित कराया। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक सुंदर गीत प्रस्तुतियों से सबको मंत्र मुग्ध किया एवं देशभक्ति की सरिता प्रवाहित की। नृत्य प्रतियोगिता में भी अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तालियां बटोरीं। राजस्थानी, मराठी, कालबेलिया, गरबा, भंगड़ा नृत्यों की प्रस्तुति से टीमो ने दर्शकों का मन मोह लिया। 

निर्णायक मंडली में माननीया डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी (अवकाश प्राप्त रीडर संगीत गायन गुरु नानक गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर) तथा मंजिरी अग्रवाल (भरतनाट्यम नृत्यांगना कानपुर) के रूप में उपस्थिति रहीं। डॉक्टर आदर्श ने अपने उद्बोधन में बच्चों की प्रतिभा की भूरि – भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सबके समक्ष प्रदर्शन करना ही सर्वोपरि है। मंजिरी अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। मुख्य अतिथि डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय ऐसा माध्यम है जहां हमें हर प्रकार की शिक्षा मिलती है। ऐसी प्रतियोगिताएं हमारी संस्कृति को जीवंत रूप प्रदान करती हैं। अंत में जयनारायण विद्या मंदिर की बहनों ने दुर्गा स्तुति नृत्य से सबको भावविभोर कर दिया। अतिथि वृंदों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आभार ज्ञापन अनिल त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य ने किया। मंच संचालन विवेकानंद श्रीवास्तव, स्मृति त्रिवेदी व तृप्ति ने किया रमा अग्निहोत्री, विभा त्रिपाठी, दीपिका शुक्ला, सुषमा हृदयेश एवं समस्त अध्यापक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment