विशेष अग्निहोत्री के शतक से डीपीएस आजादनगर की धमाकेदार जीत

 

 

 

  • बिलाबॉन्ग हाई 55 रन पर ढेर, 185 रनों से शिकस्त
  • अग्निहोत्री और अभाष की तूफानी बल्लेबाज़ी

 

 

कानपुर, 16 अगस्त।

टीएसएच पालिका ग्राउंड में खेले गए लेट आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट–2025 के लीग मुकाबले में डीपीएस आजादनगर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 240 रन बनाए।

विशेष अग्निहोत्री ने 67 गेंदों पर 114 रन (14 चौके, 4 छक्के) की शतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान अभाष कुशवाहा ने 30 गेंदों पर 78 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर दिलाया।

बिलाबॉन्ग हाई की कमजोर बैटिंग

लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलाबॉन्ग हाई स्कूल मात्र 11.1 ओवर में 55 रन पर सिमट गया।
डीपीएस के गेंदबाज़ रुद्र कुमार सिंह, श्रेष्ठा और प्रकाश छाबड़ा ने तीन-तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया।

अन्य मुकाबलों के नतीजे

  • हेलिगर बॉर्डेन ईसी बनाम डीपीएस कल्याणपुर

हेलिगर ने पहले बल्लेबाज़ी में 13 ओवर में 94 रन बनाए (प्रत्युष 33 रन, विदित सिंह 14 रन)।
जवाब में डीपीएस कल्याणपुर 66 रन पर सिमट गई।
हेलिगर के राज ने 4 विकेट लिए।

  • जयपुरिया स्कूल बनाम यूनाइटेड पब्लिक स्कूल

जयपुरिया ने 20 ओवर में 153 रन बनाए (नैतिक कांडपाल 50 रन)। यूनाइटेड 111 रन पर ढेर। जयपुरिया के उद्देश ने 4 विकेट झटके।

  • एलेनहाउस पब्लिक स्कूल बनाम डीपीएस उन्नाव

डीपीएस उन्नाव ने 20 ओवर में 109 रन बनाए (मो. अली ज़ैदी 52 रन)।
एलेनहाउस ने 12 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
कप्तान अबुज़र ने 21 गेंदों पर 59 रन बनाए, रुद्र सेठ ने 3 विकेट लिए।

  • हेलिगर बॉर्डेन ईसी बनाम प्रताप इंटरनेशनल स्कूल

प्रताप इंटरनेशनल 18 ओवर में 89 रन पर ढेर।
हेलिगर ने 9.4 ओवर में जीत दर्ज की।
कप्तान विदित सिंह ने 51 रन और 3 विकेट, अंशुल यादव ने 3 विकेट लिए।

Leave a Comment