- लेट आत्मा राम अग्रवाल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का जलवा
- डीपीएस आज़ादनगर टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनलिस्ट
कानपुर, 18 अगस्त।
टीएसएच पालिका ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में डीपीएस आज़ादनगर ने शानदार खेल दिखाते हुए गुरु हर राय एकेडमी को 53 रनों से हराया। डीपीएस आज़ादनगर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में गुरु हर राय की टीम 133 रन ही बना सकी। श्रेष्ठ यादव के हरफनमौला प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

डीपीएस कल्याणपुर की धमाकेदार जीत
दूसरे मुकाबले में डीपीएस कल्याणपुर ने प्रताप इंटरनेशनल स्कूल को 86 रनों से मात दी।
कल्याणपुर की टीम ने 8 विकेट पर 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रताप इंटरनेशनल 20 ओवर में केवल 62 रन पर ढेर हो गई।
हर विभाग में शानदार खेल दिखाने वाले अमन चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मेथोडिस्ट हाई स्कूल का दबदबा
दिन के तीसरे मुकाबले में मेथोडिस्ट हाई स्कूल ने डीपीएस उन्नाव को 134 रनों से हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
मेथोडिस्ट ने 15 ओवर में ही 194 रन जड़ दिए, जिसमें कनीष्क ने 38 गेंदों पर 91 रन की धमाकेदार पारी खेली। जवाब में डीपीएस उन्नाव की पूरी टीम 60 रन पर सिमट गई। आयुष ने 4 और यथार्थ पांडेय ने 3 विकेट झटके। कनीष्क को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।