जोन ‘ए’ बालिका शतरंज में डीपीएस आजाद नगर विजेता

 

  • डीपीएस आजाद नगर और नर्चर स्कूल कल्याणपुर के रहे एक बराबर 13.5 अंक
  • डीपीएस आजाद नगर को बेहतर जीत प्रतिशत के कारण घोषित किया गया विजेता

कानपुर, 23 अगस्त। शुक्रवार को वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल के अंतर्गत आयोजित जोन ‘ए’ बालिका शतरंज वर्ग के मुकाबले खेले गए, जिसमें “केएसएस” से पंजीकृत कानपुर ( सी बी एस ई 11 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की 55 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। पांच राउंड तक चली इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में डी पी एस आजाद नगर व नर्चर स्कूल कल्याणपुर के 13.5 अंक बराबर थे। जिसमें डी पी एस आजाद नगर का ” बोकोल ” (जीत का प्रतिशत ) अच्छा होने के कारण विजेता घोषित किया गया।

इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन वुडबाइन स्कूल की डायरेक्टर साहिब रहमान ने सफेद मोहरों के साथ खेल कर किया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुमिता मुखर्जी ने पुष्प भेंट कर स्कूल की डायरेक्टर का स्वागत किया। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव वसीमा मलिक, दीपक अवस्थी, शालिनी अवस्थी ( स्विमिंग प्रशिक्षक ) ने दिया।

फाइनल परिणाम इस प्रकार रहे

प्रथम स्थान: डीपीएस आजाद नगर 13.5 अंक 
द्वितीय स्थान: नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर 13.5 अंक
तृतीय स्थान: श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर 13 अंक

बोर्ड विनर इस प्रकार रहे

प्रथम बोर्ड: तानया वर्मा (एलेन हाउस खलासी लाइन)

द्वितीय बोर्ड: परीशा अवस्थी (द चिंटल स्कूल)

तीसरा बोर्ड: अनंता चौधरी (प्रभात सीनियर सेकेंडरी स्कूल)

चौथा बोर्ड: अक्षरा अग्रवाल (फातिमा कॉन्वेंट)

पांचवा बोर्ड: अपूर्वा निगम (स्कॉलर मिशन स्कूल) 

केआर एजुकेशन सेंटर और यू पी किराना संयुक्त रूप से शीर्ष पर

वहीं दूसरी प्रतियोगिता श्री राम पब्लिक स्कूल किदवई नगर में प्रारंभ हुई । जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 8 तक 15 टीमों की 75 लड़कियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो राउंड के मुकाबले खेले गए। जिसमें केआर एजुकेशन सेंटर और यू पी किराना चार चार अंक लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे। शनिवार को प्रतियोगिता में फाइनल दो राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन रोहित मोहन (सदस्य मैनेजमेंट) व राकेश रस्तोगी ने सफेद मोहरों से खेल कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ० प्रतिभा अस्थाना ने बुके भेंट कर किया। प्रतियोगिता की ऑब्जर्वर हेमलता शुक्ला (प्रधानाचार्य सुघर सिंह एकैडमी) का स्वागत स्कूल की क्रीड़ा अधीक्षका रिंकी शुक्ला ने किया। इस अवसर पर मनीष गौण (क्रीड़ा अध्यापक) भी उपस्थित थे। 

दो राउंड के उपरांत टीमों की स्थिति 

  1. के आर एजुकेशन सेंटर (चार अंक )

  2. यू पी किराना (चार अंक)

  3. हर मिलाप मिशन (तीन अंक)

  4. आर्चीज हायर सेकेंडरी (तीन अंक)

  5. माउंट लिट्रा (तीन अंक)

  6. न्यू किंग्सटन (तीन अंक)

Leave a Comment