डीपीएस आज़ाद नगर ने साबित किया दबदबा, नन्ही गोल्फर विहा गौड़ बनी आकर्षण का केंद्र

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • यूथ ओलंपिक 2025 सीजन 3 में दमखम दिखाया कानपुर के युवा खिलाड़ियों ने
  • कानपुर ओलंपिक संघ के बैनर तले आयोजित टूर्नामेंट में 90 से अधिक स्कूलों और 400 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
    लॉन टेनिस, बिलियर्ड्स, मिनी गोल्फ, नानचाक, वॉलीबॉल और फुटसल में हुआ रोमांचक मुकाबला
  • लॉन टेनिस, बिलियर्ड्स और मिनी गोल्फ में डीपीएस आज़ाद नगर की बादशाहत
  • 23 स्कूलों के 137 खिलाड़ियों ने नानचाक प्रतियोगिता में दिखाया दम
  • फुटसल और वॉलीबॉल में जीडी गोयनका और केडीएमए का जलवा
  • सबसे कम उम्र की गोल्फर विहा गौड़ को किया गया सम्मानित

 

कानपुर, 19 जुलाई।
कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित यूथ ओलंपिक 2025 सीजन 3 का आयोजन जोश, जूनून और प्रतिभा का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया। विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने इस बहु-खेल प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन में लॉन टेनिस, बिलियर्ड्स, मिनी गोल्फ, नानचाक, वॉलीबॉल और फुटसल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

लॉन टेनिस में डीपीएस आज़ाद नगर की बादशाहत

डीपीएस आज़ाद नगर ने लॉन टेनिस में ओवरऑल 24 अंक अर्जित कर चैंपियन का ताज अपने नाम किया। जीडी गोयनका दूसरे और मंटोरा पब्लिक स्कूल व वुडबाइन गार्डेनिया तीसरे स्थान पर रहे।

बालक व बालिका वर्ग में त्रिनाभ चोपड़ा, सोफिया बंसल, सोहम अग्रवाल, और नायसा जैन जैसे खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।

बिलियर्ड्स में डीपीएस आज़ाद नगर अव्वल

बिलियर्ड्स टूर्नामेंट में भी डीपीएस आज़ाद नगर (21 अंक) ने बढ़त बनाई। एमडी रेहान (वुडबाइन) और शताक्षी श्रीवास्तव (डीपीएस) जैसी प्रतिभाओं ने उत्कृष्ट खेल दिखाया।

मिनी गोल्फ में भी डीपीएस का दबदबा

मिनी गोल्फ के ओवरऑल चैंपियन बने डीपीएस आज़ाद नगर, जबकि एलनहाउस और वीरेंद्र स्वरूप स्कूल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
सबसे कम उम्र की प्रतिभागी विहा गौड़ को विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।

नानचाक में कोऑपरेटिव स्टेट शिक्षा सदन बना विजेता

23 स्कूलों के 137 बच्चों की सहभागिता वाली इस प्रतियोगिता में रोज बड्स सीनियर सेकेंडरी और कामत गर्ल्स स्कूल ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। उद्घाटन डॉ. रजत आदित्य दीक्षित और तनिष्क मगन ने किया। पुरस्कार वितरण में पूर्व विधायक श्री अजय कपूर, उद्योगपति विजय कपूर, नानचाकू संगठन अध्यक्ष रोहित सक्सेना, सचिव बाबुल वर्मा तथा ऑब्जर्वर शादाब उपस्थित रहे।

फुटसल और वॉलीबॉल में जीडी गोयनका और केडीएमए की चमक

फुटसल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता एलन हाउस पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। बालक वर्ग में जीडी गोयनका और बालिका वर्ग में केडीएमए स्कूल विजेता बने। डीपीएस आज़ाद नगर, केवी आईआईटी, और जयपुरिया स्कूल जैसे प्रतिभागी स्कूलों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी

समारोह में पूर्व विधायक अजय कपूर, उद्योगपति विजय कपूर, कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित, रोहित सक्सेना, बाबुल वर्मा, शबाना अरोड़ा, और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

तस्वीरों में यूथ ओलंपिक की एक झलक 👇

Leave a Comment