डीपीएस आज़ाद नगर बना चैंपियन ऑफ चैंपियंस, शूटिंग में आर्मी पब्लिक स्कूल अव्वल

 

 

 

 

  • यूथ ओलंपिक 2025 सीजन 3 में विभिन्न स्पर्धाओं के नतीजे घोषित, विद्यालयों को मिला सम्मान
  • नतीजों से भरा यूथ ओलंपिक 2025 का समापन समारोह

 

कानपुर, 24 जुलाई।

यूथ ओलंपिक 2025 सीजन 3 का समापन समारोह नतीजों की घोषणाओं और विजेताओं के सम्मान के साथ भव्यता से सम्पन्न हुआ। डीपीएस आज़ाद नगर ने ओवरऑल “चैंपियन ऑफ चैंपियंस” का खिताब जीता, वहीं डीपीएस कल्याणपुर और पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय क्रमशः प्रथम और द्वितीय उपविजेता रहे।

Overall second
Overall 2nd position

 

विजन एंड रिफ्लेक्शन शूटिंग अकादमी में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि डीपीएस बर्रा और नंदलाल खन्ना विद्यालय क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में कुल 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट शूटिंग कौशल का प्रदर्शन किया।

Overall third position
Overall third position

 

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता स्कूलों, खेल भावना दिखाने वाले संस्थानों और आयोजन में सहयोग देने वाले व्यक्तियों को मंच पर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में झलकी गौरवमयी झलकियाँ

कानपुर में आयोजित यूथ ओलंपिक 2025 सीजन 3 का समापन समारोह उल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य श्री अरुण पाठक और अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य माननीय श्री अंगद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

दीप प्रज्वलन कर भारत माता को नमन किया गया और आयोजन की विधिवत शुरुआत की गई। समारोह की अध्यक्षता कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने की।

शूटिंग प्रतियोगिता में 92 प्रतिभागी, आर्मी पब्लिक स्कूल अव्वल

विजन एंड रिफ्लेक्शन शूटिंग अकादमी में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में कुल 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट निशानेबाजी का प्रदर्शन किया।

शूटिंग प्रतियोगिता परिणाम:

प्रथम स्थान: आर्मी पब्लिक स्कूल

द्वितीय स्थान: डीपीएस बर्रा

तृतीय स्थान: नंदलाल खन्ना विद्यालय

खेल संघ सचिवों, निर्णायकों और पत्रकारों को मिला विशेष सम्मान

खेलों के सफल संचालन में योगदान देने वाले खेल संघों के सचिवों, निर्णायकों और खेल पत्रकारों को मंच पर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट विद्यालयों को सम्मान

  • सेठ मोतीलाल खेड़िया इंटर कॉलेज को सर्वाधिक भागीदारी और खेल भावना के लिए
  • नंदलाल खन्ना विद्यालय को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु
  • जीडी गोयंका स्कूल को अनुशासित भागीदारी के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

योग और आत्मरक्षा प्रदर्शन बना आकर्षण

समारोह में योग खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, वहीं नान चाकू के जरिए आत्मरक्षा पर केंद्रित मार्शल आर्ट का प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ।

ओवरऑल विजेता स्कूल

  • चैंपियन ऑफ चैंपियंस (प्रथम स्थान): डीपीएस आजाद नगर
  • प्रथम उपविजेता: डीपीएस कल्याणपुर
  • द्वितीय उपविजेता: पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय

आयोजन स्थल विद्यालयों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र

खेलों को अपने विद्यालय में आयोजित कराने वाले संस्थानों के डायरेक्टर व प्रधानाचार्य को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए:

  • गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल
  • एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल
  • नर्चर इंटरनेशनल स्कूल
  • स्कॉलर मिशन स्कूल
  • रेड रोज पब्लिक स्कूल
  • सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर
  • डीपीएस आजाद नगर
  • जीडी गोयंका स्कूल
  • सेठ मोतीलाल खेड़िया स्कूल
  • पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय
  • एलेन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन

अतिथियों का प्रेरणादायक संदेश

मुख्य अतिथियों ने युवाओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन, एकाग्रता, और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खेलों को व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण का माध्यम बताया।

समर्पित कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान

इस आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले कई सहयोगियों और कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख नाम हैं:

श्री सुनील शुक्ला, श्री वैभव गौर, श्री सौरव गौर, श्रीमती साधना मिश्रा, श्री संजय पाल, श्री शैलेश, श्रीमती रक्षा चतुर्वेदी, श्री बाबुल वर्मा, श्री उपेंद्र जी, श्री अनुज चौहान, श्री सतीश, श्री विपिन सोनकर, श्री अनिल कुशवाहा, श्री आकाश, श्री विक्रांत, श्री शादाब, श्री अर्पित, श्री आनंद, श्री मयंक आदि।

मंच संचालन व समापन

कार्यक्रम का संचालन श्री वीरेंद्र त्रिपाठी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री सौरभ गौर व श्री सुनील शुक्ला द्वारा किया गया। समापन वंदे मातरम् के साथ हुआ।

बेबी ओलंपिक की घोषणा

समापन अवसर पर अक्टूबर में “बेबी ओलंपिक” के आयोजन की घोषणा भी की गई, जिससे नन्हें खिलाड़ियों को मंच मिलेगा।

Leave a Comment