बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्कॉलर मिशन स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा

 

  • सीबीएससी क्लस्टर 4 बैडमिंटन प्रतियोगिता में हासिल किया ओवरऑल विजेता का खिताब
  • अंडर 17 के खिलाड़ियों ने किया कमाल, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बनाई जगह

KANPUR, 15 September: लखनऊ पब्लिक स्कूल में 12 सितंबर से 15 सितंबर 2024 तक आयोजित चार दिवसीय सीबीएससी क्लस्टर 4 बैडमिंटन प्रतियोगिता में कानपुर शहर के स्कॉलर मिशन स्कूल बैकुंठपुर बिठूर रोड कानपुर के खिलाड़ियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं अंडर 17 वर्ग में टीम के सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने में भी सफल हुए। 

अंडर 17 बालक वर्ग में सुमित, जायसवाल, निजामुद्दीन, अमन यादव व अनिरुद्ध गौर ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अंडर- 19 बालक वर्ग में अनुग्रह, यश सिंह, स्टील फ्रैंकलिन व आयुष सिंह द्वितीय स्थान व अंडर 17 बालिका वर्ग में सोनाक्षी मार्तोलिया, आराध्या सिंह, सहज साहू तृतीय और अंडर- 14 बालक वर्ग में स्वास्तिक कुमार व सानिध्य रोहिरा ने सेमीफाइनल में विजय प्राप्त की।

टीम कोच शुभम कुमार गौर, टीम मैनेजर छवि दुबे व शरद कुमार ने बखूबी जिम्मेदारियां निभाई। प्रतियोगिता में विभिन्न शहरों से आए लगभग 160 विद्यालयों से 1200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंध समिति अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, वॉइस चेयरपर्सन दिव्या अग्रवाल एवं नेहा गोयल व विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रीता सक्सेना ने बच्चों को बधाई देते हुए ढेर सारे आशीर्वचनों से सिंचित किया व भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाने की भी प्रेरणा दी। साथ ही साथ सभी शिक्षक व शिक्षकों ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की व खेल को आगे बढ़ने का समर्थन दिया। आशीष कुमार गौर, हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग ने टीम को शुभकनाएं दीं।

Leave a Comment