- कानपुर के स्वरूप नगर स्थित बाल भवन में दो दिवसीय प्रतियोगिता, पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी लेंगे भाग
कानपुर, 15 दिसंबर।
पावरलिफ्टिंग संघ कानपुर द्वारा मंडलीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 24 और 25 दिसंबर को किया जाएगा। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता कानपुर के स्वरूप नगर स्थित बाल भवन में संपन्न होगी।
सभी आयु वर्गों के लिए प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग के सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए क्लासिक पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। मंडल स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
रेफरी परीक्षा भी होगी आयोजित
इस चैंपियनशिप के दौरान संघ द्वारा क्लास टू निर्णायक (रेफरी) की लिखित एवं प्रैक्टिकल परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को रेफरी निर्णायक मंडल में शामिल किया जाएगा।
संपर्क और जानकारी
रेफरी परीक्षा या प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति संघ के सचिव संदीप निगम से दूरभाष संख्या 9956222622 या 7985862974 पर संपर्क कर सकते हैं।