उन्नाव में सम्पन्न हुई डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता

 

 

  • महिला वर्ग में सुनयना और मधु बनीं ‘स्ट्रांग वीमेन’, पुरुष वर्ग में पिंकू और मेराज खान ने जीते ‘स्ट्रांग मैन’ के खिताब

 

 

उन्नाव, 13 अक्टूबर।

डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन, उन्नाव के तत्वावधान में आयोजित पावरलिफ्टिंग, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।
मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल, एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन राहुल तिवारी, अंतरराष्ट्रीय लिफ्टर गिरिवर शंकर तिवारी और एशियन गोल्डमेडलिस्ट अरविंद कुशवाहा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए।

महिला वर्ग में सुनयना और मधु का जलवा

महिला वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंच प्रेस में सुनयना और डेडलिफ्ट में मधु को “स्ट्रांग वीमेन ऑफ द कम्पटीशन” घोषित किया गया। सीनियर बालिका वर्ग में रागिनी अवस्थी, सुनयना और मधु ने अपने वर्गों में गोल्ड मेडल जीते, जबकि जूनियर बालिका वर्ग में रिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।

पुरुष वर्ग में पिंकू और मेराज बने ‘स्ट्रांग मैन’

सीनियर पुरुष वर्ग में बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट दोनों इवेंट्स में पिंकू ने बाजी मारी और ‘स्ट्रांग मैन ऑफ द कम्पटीशन’ बने।
वहीं मास्टर्स पुरुष वर्ग में मेराज खान ने दोनों इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीतकर यह खिताब अपने नाम किया।

सब जूनियर वर्ग में नई प्रतिभाओं की चमक

सब जूनियर वर्ग में अंश गुप्ता, धर्म कुमार और आकाश ने गोल्ड जीतकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। डेडलिफ्ट इवेंट में अनुराग कुशवाहा और मनीष कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया।

जूनियर वर्ग में युवराज, सलमान और राघवेंद्र का दबदबा

जूनियर बालक वर्ग में बेंच प्रेस में अंकित गौतम, डेडलिफ्ट में सलमान ने अपनी श्रेणी में स्वर्ण पदक जीते। वहीं राघवेंद्र तिवारी और आयुष गुप्ता ने भी गोल्ड मेडल जीतकर राज्य स्तर पर चयन की दावेदारी मजबूत की।

सीनियर वर्ग में अनुभव और ताकत का संगम

सीनियर पुरुष वर्ग में सुनील कुमार, शुभम तिवारी, राज चौधरी, जलज तिवारी ने अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। विपिन सविता ने दोनों वर्गों में सिल्वर जीतकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

कई शहरों के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

आयोजन अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में उन्नाव, शुक्लागंज, बांगरमऊ, बीघापुर और बनी क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य जिले में फिटनेस और पावरलिफ्टिंग के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव कृष्ण प्रताप सिंह, आयोजन सचिव दिलीप यादव, जतिन वर्मा, आनंद सिंह यादव, अमित कुमार, फरजान, मो. तबिश, तेजस, और नवीन कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यहां देखें प्रतियोगिता की झलक 👇

Leave a Comment