- एएफआई और भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष के योगदान को किया याद, खेलजगत की बड़ी हस्तियों ने की शिरकत
कानपुर, 9 जनवरी।
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर के तत्वावधान में अरमापुर स्थित मैदान पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री सुरेश कलमाड़ी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विदित हो कि श्री कलमाड़ी का निधन 6 जनवरी को हो गया था।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्वर्गीय कलमाड़ी के भारतीय खेल जगत और विशेष रूप से एथलेटिक्स के विकास में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। उनके नेतृत्व, संगठन क्षमता और खेल प्रशासन में निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि कलमाड़ी के प्रयासों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और बेहतर अवसर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सभा में यह भी उल्लेख किया गया कि उन्होंने खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को बढ़ावा देने के लिए 75 प्रतिशत रेलवे कंसेशन वाउचर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई, जिससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने में बड़ी सहायता मिली।
कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर स्व. सुरेश कलमाड़ी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर, वेटरन एथलेटिक्स एसोसिएशन के खिलाड़ी और पदाधिकारी, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जी.के. गुप्ता ने की तथा संचालन सचिव डॉ. नरेश कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर डॉ. एन.के. पांडेय और डॉ. कृपाल सिंह ने अपने संदेशों के माध्यम से स्वर्गीय कलमाड़ी के योगदान को याद किया। वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे – श्री संजय सिंह, श्री दिनेश भदौरिया, अल्का पाठक, सौम्या अवस्थी, आनंद साह और अन्य खेल प्रेमी।