- ख़्वाहिश फाउंडेशन द्वारा ‘We Care Film Fest 2025’ का भव्य आयोजन
कानपुर, 2 दिसंबर।
ख़्वाहिश फ़ाउंडेशन एवं ब्रदरहुड के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री भवन, खलाशी लाइन में “We Care Film Festival 2025” का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सीक्रेटरी अल्का मिश्रा का स्वागत संबोधन
कार्यक्रम में सचिव श्रीमती अल्का मिश्रा ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। ‘We Care Film Fest’ के उद्देश्य एवं महत्त्व पर श्री सतीश कपूर द्वारा प्रभावी विचार रखे गए। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपिका श्रीवास्तव ने किया।

फिल्म प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समाँ
फेस्टिवल में चयनित फिल्मों एवं डॉक्यूमेंट्री क्लिप्स का प्रदर्शन किया गया। बच्चों तथा प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रत्येक प्रस्तुति के उपरांत प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
विशेष ओलंपिक्स–पैरालंपिक्स खिलाड़ियों को मिला सम्मान
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंच पर सम्मानित किया गया।
सम्मानित खिलाड़ियों में शामिल रहे— युवराज चौरसिया, आदर्श मेहरोत्रा, निहाल अहमद, मिज़ना अली, हासिम, रक्षण शुक्ला, वैष्णवी जायसवाल, मोहम्मद जव्वाद, सुनाक्षी सिंह, मिहिर सिन्हा, कुश चतुर्वेदी, अंश सनेजा, प्रगति शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, रितेश गौतम आदि।
पैरालंपिक श्रेणी में
मोहम्मद उमर (शूटिंग), राहुल गुप्ता (क्रिकेट), रोहित गुप्ता (क्रिकेट) को विशेष सम्मान दिया गया।
समाज में प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्व हुए सम्मानित
नूपुर सिंह को KBC जीतकर समाज को प्रेरित करने हेतु सम्मान
प्रसिद्ध लेखक भगवंत अनमोल को उनकी पुस्तक ‘ज़िन्दगी फिफ्टी फिफ्टी’ के लिए सम्मान
डॉ. दीप्ति तिवारी एवं PKMC की डायरेक्टर श्रीमती रूमा चतुर्वेदी को सुपर मॉम अवॉर्ड
खेल क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु सत्येंद्र सिंह यादव को सम्मान
गरिमामयी उपस्थिति
Chief Guest के रूप में SOB-UP के चेयरपर्सन श्री मुकेश शुक्ला उपस्थित रहे। Guest of Honour के रूप में अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी संजीव पाठक, आयरलैंड इंडिया काउंसिल चेयरपर्सन प्रशांत शुक्ला (आयरलैंड), सेवानिवृत्त IAS कुंज बिहारी अग्रवाल, श्री आदर्श कुमार (PCS, Multiple Disability), श्री महेंद्र सिंह (पैरा डार्ट्स एवं आधुनिक पिथियन गेम्स), SOB के नेशनल कोच मनोज सिंह मौजूद रहे।
विशेष प्रतिभाओं को प्रोत्साहन का आह्वान
मुख्य अतिथियों ने ऐसे आयोजनों के सामाजिक प्रभाव व दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक सहभागिता का आवाहन किया। अंत में डॉ. दीप्ति तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।