- कॉमनवेल्थ, एशियन और साउथ एशियन गेम्स के अनुभवी स्टार्टर को फिर मिला अंतरराष्ट्रीय मंच, यूपी से अकेले चयनित
- 10 अगस्त को भुवनेश्वर में होगा प्रतिष्ठित वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल एथलेटिक्स मीट
- दिनेश भदौरिया को लगातार मिल रही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्टार्टर की जिम्मेदारी
- खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
कानपुर, 04 अगस्त 2025
कानपुर के दिनेश भदौरिया को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें 10 अगस्त 2025 को भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित होने जा रही वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल एथलेटिक्स मीट में स्टार्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में लगभग 18 देशों के एथलीट हिस्सा लेंगे।
दिनेश भदौरिया उत्तर प्रदेश के इकलौते स्टार्टर हैं जिन्हें इतने बड़े स्तर पर लगातार नियुक्तियाँ मिलती रही हैं। वह इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और साउथ एशियन गेम्स में भी स्टार्टर की भूमिका निभा चुके हैं। उनके कार्य की सटीकता और अनुशासन उन्हें अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए योग्य बनाती है।
खेल जगत से मिली बधाइयाँ
उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री अशुतोष भल्ला, जिला एथलेटिक्स संघ कानपुर के अध्यक्ष डॉ. एन.के. पांडे, सचिव डॉ. नरेश चौधरी, डीपीएस स्कूल की प्राचार्या डॉ. ऋचा प्रकाश तथा शहर के वरिष्ठ खिलाड़ी और पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से श्री रंजीत सिंह चौहान, श्री एसएस रायत, श्री संजय सिंह, आनंद शाह, नीरज शर्मा, अभिषेक पांडे, संजीव सिंह एवं समस्त एसोसिएशन पदाधिकारीगण शामिल रहे।
बधाई संदेश जारी करते हुए डॉ. नरेश चौधरी (सचिव, जिला एथलेटिक्स संघ कानपुर) ने कहा: “यह न सिर्फ कानपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। दिनेश जी की कार्यकुशलता और अनुभव युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।”