- संत सेवक पब्लिक स्कूल की टीम ओवरऑल विजेता बनी,
कानपुर, 10 अप्रैल। उत्तर प्रदेश डार्टस संघ ने कानपुर डार्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में संत सेवक पब्लिक स्कूल, सतबरी कानपुर में कानपुर डिस्ट्रिक्ट डार्ट्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया। खिलाड़ियों ने विभिन्न स्कूल आयु वर्ग में अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 और ओपन एज ग्रुप जूनियर और सीनियर ग्रुप में मास्टर्स और वेटरन्स खिलाड़ियों के साथ भाग लिया। अंडर 14 के बालिका वर्ग में संत सेवक पब्लिक स्कूल की दियाम पाल और बालक वर्ग में अनमोल राजपूत ने बाजी मारी। वहीं मेजबान संत सेवक पब्लिक स्कूल की टीम ओवरऑल विजेता बनी, जबकि एसडीएसजी आईसी दहेली कानपुर दूसरे और स्पोर्ट्स अकादमी कानपुर तीसरे स्थान पर रही।
कानपुर डिस्ट्रिक्ट डार्ट्स चैंपियनशिप 2024 में संत सेवक पब्लिक स्कूल, केआर एजुकेशन सेंटर, केके गर्ल्स कॉलेज किदवई नगर, केवी नंबर 2 एयर फोर्स चकेरी, परितोष पब्लिक स्कूल, स्वर्गीय देवी सहाय ग्रमौथान इंटर कॉलेज कानपुर और विभिन्न अकादमियों और ओपन आयु वर्ग के कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप का उद्घाटन संत सेवक पब्लिक स्कूल सतबरी के निदेशक श्री अविनाश राय ने आशीर्वाद भाषण और डार्ट फेंककर किया। साथ ही द एकेडमी ऑफ एडवेंचर स्पोर्ट्स कानपुर के गोपी नाथ साहू और जमीर अहमद उपस्थित रहे।
डार्ट्स एकमात्र ऐसा खेल है जिसमें युवा और बूढ़े समान उत्साह के साथ भाग ले सकते हैं। यह एक सस्ता खेल है और साथ ही अत्यधिक मनोरंजक भी है और मैच के दौरान गणितीय गणना को बढ़ाकर प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा करता है। पिछले 8 वर्षों से उत्तर प्रदेश हर साल राष्ट्रीय डार्टस चैंपियनशिप और ऑल इंडिया डार्टस रैंकिंग में भाग ले रहा है और इस चैंपियनशिप से गाजियाबाद में आगामी 08वीं उत्तर प्रदेश डार्ट्स चैंपियनशिप के लिए अपनी कानपुर टीम का चयन करने जा रहे हैं। जहां मई 2024 में कोलकाता में नेशनल डार्टस चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा की जाएगी और विजेता खिलाड़ियों का चयन इंडियन डार्टस प्रीमियर लीग के लिए किया जाएगा।
कानपुर डिस्ट्रिक्ट डार्ट्स चैंपियनशिप 2024 का परिणाम
14 वर्ष से कम आयु समूह
बालिका वर्ग
1 दियाम पाल, संत सेवक पब्लिक स्कूल
2 भक्ति अग्रवाल, संत सेवक पब्लिक स्कूल
3 अंशिका गर्ग, गुरु हर राय स्कूल
बालक वर्ग
1 अनमोल राजपूत, संत सेवक पब्लिक स्कूल
2 अक्षत, एसडीएसजी आईसी दहेली कानपुर
3 जीत सिंह, एसडीएसजी आईसी दहेली कानपुर
17 वर्ष से कम आयु समूह
बालिका वर्ग
1 यशी द्विवेदी, संत सेवक पब्लिक स्कूल
2 प्रियम पाल, संत सेवक पब्लिक स्कूल
3 गरिमा, संत सेवक पब्लिक स्कूल
बालक वर्ग
1 शिवम गुप्ता, संत सेवक पब्लिक स्कूल SU
2 आर्यन बाजपेयी, संत सेवक पब्लिक स्कूल
3 शास्वत शर्मा, एसडीएसजी आईसी दहेली कानपुर
19 वर्ष से कम आयु समूह
बालिका वर्ग
1 प्रगति गुप्ता
2 काजल राजपूत, केके गर्ल्स IC कानपुर
3 गरिमा, संत सेवक पब्लिक स्कूल
बालक वर्ग
1 अनुराज वर्मा, संत सेवक पब्लिक स्कूल
2 रौनक वर्मा, एसडीएसजी आईसी दहेली कानपुर
3 शास्वत शर्मा, एसडीएसजी आईसी दहेली कानपुर
जूनियर आयु समूह
बालिका वर्ग
1 करिश्नी सोनी
2 अनुस्मिता श्रीवास्तव, केवी नंबर 3 चकेरी कानपुर
3 रानू गौतम
बालक वर्ग
1 आर्यन साहू, महर्षि दयानंद
2 प्रियम कुमार, के आर एजुकेशन सेंटर
3 उज्ज्वल सिंह, कानपुर पब्लिक स्कूल
सीनियर आयु समूह
बालिका
1 आरुषि कुमारी
2 आकृति गुप्ता
3 खुशी साहू
ओपेन आयु समूह
बालिका वर्ग
1 कोमल कटियार
2 वैशाली
3 शैफाली
बालक वर्ग
1. शैलेश कुमार
2. कृष्ण राय
3. असुमेन्द्र सिंह