- सोनेट क्लब को 7 विकेट से हराकर तीसरे मुकाबले में दर्ज की शानदार जीत
कानपुर, 3 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त चंद्रा क्रिकेट अकादमी मैदान पर स्पार्क क्लब द्वारा आयोजित तृतीय स्वर्गीय पंडित शिव गोपाल द्विवेदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में सुपीरियर स्पिरिट स्पोर्ट्स अकैडमी क्लब ने सोनेट क्लब को 7 विकेट से पराजित कर दिया।

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनेट क्लब ने सुयश सिंह (56 रन) और आशीष गौतम (32 रन) के योगदान से 34.5 ओवरों में 191 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। सुपीरियर स्पिरिट स्पोर्ट्स अकैडमी क्लब की ओर से धनंजय यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपीरियर स्पिरिट स्पोर्ट्स अकैडमी क्लब की टीम ने धनंजय यादव के शानदार 95 रनों तथा कुंवर शिवम सिंह के नाबाद 41 रनों की बदौलत 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। सोनेट क्लब की ओर से तनिष्क शर्मा को 2 विकेट मिले।
इस मुकाबले में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए धनंजय यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। यह जानकारी टूर्नामेंट सचिव नीरज वर्मा ने दी।