धामपुर के राघव वशिष्ठ और फाबिया नफीस ने जीता दोहरा खिताब

 

 

  • केके शर्मा मेमोरियल यूपी स्टेट क्लोज स्क्वैश चैंपियनशिप में धामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

कानपुर, 4 जनवरी।

द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में आयोजित केके शर्मा मेमोरियल यूपी स्टेट क्लोज स्क्वैश रैकेट चैंपियनशिप में धामपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता पर अपना वर्चस्व कायम किया। धामपुर के राघव वशिष्ठ और फाबिया नफीस ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो-दो वर्गों में खिताब जीतकर प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई।

राघव वशिष्ठ और फाबिया नफीस का शानदार प्रदर्शन

राघव वशिष्ठ ने पुरुष वर्ग के साथ-साथ बालक वर्ग अंडर-19 में भी खिताब जीतकर दोहरा ताज अपने नाम किया। वहीं फाबिया नफीस ने महिला वर्ग के साथ बालिका अंडर-17 वर्ग में विजय हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

विजेताओं को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित

द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) और कानपुर स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश औद्योगिक विभाग की सह-प्रबंधक सुश्री अर्चना ने मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार प्रदान किए।

कानपुर स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित यूपी स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के सचिव विनय पांडे और टीएसएच के सीईओ प्रणित अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वाही उल्लास, शिवराज शाह, यतींद्र बाजपेई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों ने निभाई अहम भूमिका

प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक धीरज सिंह पटेल, विशाल राणा, राजेंद्र कश्यप, अंश, गुनगुन सिंह और कृष्ण ने निर्णायक की भूमिका निभाई, जिससे मुकाबले निष्पक्ष और रोमांचक रहे।

फाइनल मुकाबलों के परिणाम

बालक वर्ग अंडर-11 में धामपुर के अगम तोमर ने वाराणसी के आदर्श प्रजापति को 3-0 से हराकर खिताब जीता।

अंडर-13 वर्ग में धामपुर के काव्य शंकर ने रोहन सैनी को 3-0 से पराजित किया।

अंडर-15 में धामपुर के आरुष शर्मा ने प्रयागराज के मधुर आनंद को 3-1 से हराया।

अंडर-17 में धामपुर के अभिनव तोमर ने नोएडा के अरनव खंडेलवाल को 3-0 से मात दी।

अंडर-19 में राघव वशिष्ठ ने प्रयागराज के अंकित पटेल को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

बालिका अंडर-17 में फाबिया नफीस ने अरोमा को 3-0 से हराया।

पुरुष वर्ग के फाइनल में राघव वशिष्ठ ने रोमांचक मुकाबले में उदय भारती को 3-2 से पराजित किया।

महिला वर्ग में फाबिया नफीस ने खुशबू को 3-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

Leave a Comment