धामपुर की फबीहा नफीस और अरोमा यूपी स्टेट क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप के फाइनल में

 

 

 

  • टीएसएच में खेले गए रोमांचक मुकाबले, दूसरे दिन 44 मैच; वाराणसी और धामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

 

कानपुर, 3 जनवरी।

द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में आयोजित केके शर्मा मेमोरियल यूपी स्टेट क्लोज्ड स्क्वैश टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। गर्ल्स अंडर-17 वर्ग में धामपुर की फबीहा नफीस और अरोमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे दिन कुल 44 मुकाबले खेले गए, जिनमें वाराणसी और धामपुर के खिलाड़ियों का वर्चस्व देखने को मिला।

अंडर-17 बालिका वर्ग में धामपुर का दबदबा

गर्ल्स अंडर-17 वर्ग के सेमीफाइनल में फबीहा नफीस (धामपुर) ने आशी नागर (नोएडा) को सीधे सेटों में 3-0 से पराजित किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अरोमा (धामपुर) ने कड़े मुकाबले में श्रेया श्रीवास्तव (वाराणसी) को 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। दोनों खिलाड़ियों के आक्रामक और संतुलित खेल ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया।

बालक और पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल की तस्वीर साफ

दूसरे दिन बालक वर्ग के अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 के साथ-साथ पुरुष एवं महिला वर्ग के मुकाबले खेले गए। कई खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन का खेल समाप्त होने तक टूर्नामेंट में वाराणसी और धामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा बना रहा।

महिला वर्ग में भी फबीहा नफीस का शानदार प्रदर्शन

महिला वर्ग के मुकाबलों में भी फबीहा नफीस (धामपुर) ने मनी मदनी (लखनऊ) को 11-1, 11-2, 11-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं खुशबू (धामपुर) और प्रगति मौर्य (प्रयागराज) ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई।

रविवार को खेले जाएंगे फाइनल मुकाबले

दूसरे दिन के खेल के बाद बालक एवं पुरुष वर्ग में खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जबकि बालिका वर्ग अंडर-17 में फबीहा नफीस और अरोमा ने फाइनल में प्रवेश कर खिताबी दावेदारी मजबूत कर ली है। रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबलों के विजेताओं को दोपहर एक बजे श्रीमती अर्चना, असिस्टेंट डायरेक्टर फैक्ट्रीज, मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार प्रदान करेंगी।

Leave a Comment