न्यू राहुल स्वीट्स के लिए देवांश और 16 टू 60 क्लब के लिए हार्दिक बने मैच विजेता

 

  • नारायना अर्मापुर प्रीमियर लीग अंडर 16 सीजन 5 के तहत खेले गए दो मुकाबले
  • न्यू राहुल स्वीट्स ने आरएलबी पब्लिक स्कूल केशवपुरम को 2 विकेट से पराजित किया
  • 16 टू 60 क्लब ने एसएस स्पोर्ट्स अर्मापुर को 68 रनों से शिकस्त दी

लखनऊ, 6 जून। न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित नारायना अर्मापुर प्रीमियर लीग (एपीएल) अंडर 16 सीजन 5 के तहत गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में न्यू राहुल स्वीट्स ने देवांश तिवारी के चतुर्मुखी खेल की मदद से आरएलबी पब्लिक स्कूल केशवपुरम को 2 विकेट से पराजित किया तो वहीं दूसरे मैच में 16 टू 60 क्लब ने एसएस स्पोर्ट्स अर्मापुर को 68 रनों से शिकस्त दी।

पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आरएलबी पब्लिक स्कूल केशवपुरम की टीम ने 30 ओवर में 198 रन बनाए, जिसमें शिवम पटवा ने 70 और सत्यम सिंह ने 57 रन बनाए। देवांश तिवारी ने 3 विकेट झटके, जबकि आर्यन पाल और अथर्व गुप्ता ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू राहुल स्वीट्स की टीम ने देवांश के 61 रनों की मदद से 29 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर जीत दर्ज की। देवांश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आरएलबी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर एसएस स्पोर्ट्स अर्मापुर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 16 टू 60 क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाए। उसके लिए हार्दिक मिश्रा ने 76 रन बनाए। जस आनंद ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएस स्पोर्ट्स अर्मापुर की टीम 23.1 ओवर में 140 रनों पर ढेर हो गई। उज्ज्वल ने 44, प्रीत भाटी ने 38 रनों का योगदान दिया। हार्दिक मिश्रा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और अभिनव यादव ने 3 विकेट हासिल किए। हार्दिक मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रदीप सालवान एवं अनिल गुप्ता ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार वितरित किए।

 

Leave a Comment