अंडर 14 टेबल टेनिस में देवांग और सनाया ने जीता खिताब

 

  • यूपी किरना समिति विद्यालय में जेसीआई ब्रह्मावर्त कानपुर द्वारा अंतर विद्यालय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

कानपुर, 6 सितंबर। जेसीआई ब्रह्मा व्रत कानपुर द्वारा अंतर विद्यालय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता, यू पी किरना समिति विद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। इस आयोजन मैं कानपुर नगर के एथलीटों की टेबल टेनिस कि प्रतिस्पर्धा हुई , जिन्होंने कौशल, समर्पण और खेलभावना का अद्वितीय प्रदर्शन किया।

अंडर 14 बालक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान दैविक सिंघल व प्रथम स्थान देवांग सोमानी (दोनों सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल) ने हासिल किया। वहीं, अंडर 14 बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान पर पंखुड़ी (चिंतलस स्कूल) तथा प्रथम स्थान सनाया भाटिया (जयपुरिया स्कूल) रहे। अंडर 17 बालिका में द्वितीय स्थान वर्णिका अग्रवाल (जयपुरिया) तथा प्रथम स्थान अवीरा आदिल (वीरेंद्र स्वरूप स्कूल किदवई नगर) ने प्राप्त किया। अंडर 17 बालक वर्ग में द्वितीय स्थान जयेश मखीजा तथा प्रथम स्थान अक्षत बाजपेई (चिंतल स्कूल रतनलाल नगर) ने जीता।

इस प्रतियोगिता में वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर , सेठ आनंदराम जयपुरिया , चिंतल पब्लिक स्कूल , यू पी किराना सेवा समिति, मर्सी मेमोरियल स्कूल आदि शामिल थे, जिसमें प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की। प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवम पाल और अभिषेक सिंह विशेष अतिथि और प्रेरणा स्रोत के रूप में मौजूद थे।

खेलो इंडिया के नारे को सार्थक बनाते हुए जेसीआई ब्रह्मा व्रत की तरफ से सौरभ रामसीसरिया , आदित्य भारतीय मोहित गुप्ता के अलावा विशाल जैन , संजय बेताला , रोहित भगत , पीयूश चंदवासीय, डॉक्टर हेमंत मोहन , विभव पांडे आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Comment