शहीद कैप्टन आयुष यादव जिला फुटबॉल लीग में रायव और यूनिवर्सिटी के बीच मैच 1-1 से रहा ड्रा
कानपुर। पालिका स्टेडियम में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में मंगलवार को रायल और यूनिवर्सिटी के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा, जबकि मकबूल ने दो गोल से पिछड़ने के बावजूद 3-2 से जीत दर्ज कर ली।
पहला मैच में खेल के 29वें मिनट में रॉयल क्लब के रिजवान ने गोल करके टीम को बढ़त दिला, लेकिन 30वें ही मिनट में रायल के राम यादव ने सुसाइडल गोल कर दिया और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। दूसरे हाफ में रायल ने काफी प्रयास किए, लेकिन यूनिवर्सिटी की टीम ने उसे गोल करने में सफल नहीं होने दिया।
दूसरे मैच में मून एफसी ने खेल की शुरुआत के 20 मिनट के अंदर 2-0 से बढ़त बना ली। खेल के 15वें मिनट में जेबरान ने तो 20वें मिनट में रुद्र ने गोल दागा। दूसरे हाफ में मकबूल एफसी ने जबर्दस्त काउंटर अटैक किया, जिसके फलस्वरूप पहले अरहम ने गोल दागा तो साद अमन ने दूसरा गोल करके स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया। अनस ने तीसरा गोल करके मून एफसी को 3-2 से चमत्कारिक जीत दिला दी।
मंगलवार को नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी सुरेश चंद्रा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनिल शर्मा, चंद्र शेखर सोनकर, डीबी थापा, प्रशांत सिंह, एमएम हक, अमित नारंग, अमित बलविंदर सिंह, शरद जैसवाल, आनंद शर्मा, रवि कुमार, मनीष पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।